Advertisement
  • होम
  • Viral
  • Rajdhani Express में मिला Cockroach, ढाई वर्षीय को परोसने से बवाल

Rajdhani Express में मिला Cockroach, ढाई वर्षीय को परोसने से बवाल

नई दिल्ली : राजधानी एक्सप्रेस को भारत में सबसे प्रतिष्ठित ट्रेनों में से एक माना जाता है. जहां देश की इस प्रतिष्ठित ट्रेन से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल ट्रेन में परोसे जाने वाले खाने में कॉकरोच मिलने की खबर सामने आई है. जहां ट्रेन के कैटरिंग डिपार्टमेंट की गलती ने पूरी […]

Advertisement
  • December 18, 2022 9:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : राजधानी एक्सप्रेस को भारत में सबसे प्रतिष्ठित ट्रेनों में से एक माना जाता है. जहां देश की इस प्रतिष्ठित ट्रेन से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल ट्रेन में परोसे जाने वाले खाने में कॉकरोच मिलने की खबर सामने आई है. जहां ट्रेन के कैटरिंग डिपार्टमेंट की गलती ने पूरी ट्रेन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.

https://twitter.com/the_yogeshmore/status/1603969434187857920?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1603969434187857920%7Ctwgr%5E4e752b2cebc7ed7d90a3d6165e7a4ff8095cb5b1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fcockroach-found-in-omelette-on-mumbai-delhi-rajdhani-express-passenger-shares-ordeal-3617626

कॉकरोच वाला ऑमलेट देख चौंके परिजन

ये मामला तब सामने आया जब राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से मुंबई जा रही थी. इसमें ढाई साल की बच्ची के परिजनों ने उसके लिए ऑमलेट मंगवाया था. जहां बच्ची के लिए ऑमलेट तो आया लेकिन वह उसे खा नहीं पाई. दरअसल इस ऑमलेट में से एक कॉकरोच निकल आया. इसे देख कर परिजनों के होश उड़ गए. इस ऑमलेट की तस्वीर लेकर परिजनों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. परिजनों ने कॉकरोच वाले इस ऑमलेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर रेलवे मंत्रालय समेत प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए शेयर कर दी जो कुछ ही देर में वायरल होने लगी.

तस्वीर होने लगी वायरल

योगेश मोरे नाम के अकॉउंट से इस तस्वीर को शेयर किया गया है. बीते शुक्रवार का ये पूरा मामला अब सुर्खियों में आ गया है. जहां उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, ’16 दिसंबर 2022, हम (22222) दिल्ली से यात्रा रहे थे. सुबह हमनें बच्चे के लिए एक्स्ट्रा ऑमलेट ऑर्डर किया. हमनें जो पाया उसकी फोटो देखें! तिलचट्टा? मेरी बेटी 2.5 साल की है, अगर कुछ हो गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?’ कुछ ही देर में रेलवे सेवा की ओर से इस ट्वीट पर जवाब भी दिया गया. यात्री से रेलवे सेवा ने उसका पीएनआर नंबर और उसका मोबाइल नंबर सीधे मैसेज करने के लिए कहा है. उन्होंने इसके साथ लिखा, असुविधा के लिए खेद है.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement