October 31, 2024
Advertisement
  • होम
  • Viral
  • मरते-मरते बच्चे के लिए खाना बना रही थी ये माँ! भावुक कर देगी कहानी
मरते-मरते बच्चे के लिए खाना बना रही थी ये माँ! भावुक कर देगी कहानी

मरते-मरते बच्चे के लिए खाना बना रही थी ये माँ! भावुक कर देगी कहानी

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : November 6, 2022, 12:44 pm IST
  • Google News

संबंधित खबरें

नई दिल्ली : माँ के लिए अपने बच्चों का प्यार दुनिया में किसी भी रिश्ते से अनमोल माना गया है. इस रिश्ते में चिंता तो होती ही है साथ ही त्याग भी होता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर माँ और बच्चे के इसी रिश्ते की खूबसूरती को दिखाने वाली एक कहानी वायरल हो रही है. इस वीडियो के पीछे की सच्चाई आपको भी भावुक कर देगी.

कैंसर से पीड़ित थी महिला

ख़बरों की मानें तो वायरल हो रहा ये वीडियो चीन का है. जहां एक 20 वर्षीय लड़के ने अपनी कैंसर पीड़ित माँ को खाना बनाते हुए रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो को देख कर सोशल मीडिया यूज़र्स की आंखें भर आईं. जहां वीडियो सामने आते ही ट्रेंड करने लगा. वीडियो को शेयर करने वाले चीनी लड़के का नाम डेंग है जो नॉर्थ ईस्ट चीन के डालियान का निवासी है. जानकारी के अनुसार खाना बनाती दिख रही महिला उनकी माँ हैं जो कैंसर से पीड़ित हैं. चीनी युवक ने इस वीडियो को कैप्शन दिया, “मां, अब शांति से आराम करो. अब और कुछ नहीं हराएगा.”

थेरेपी के बाद बनाया खाना

जानकारी के अनुसार नवंबर के शुरुआत में डेंग की माँ का देहांत हो गया था. उन्होंने अपनी माँ की मृत्यु से महज कुछ समय पहले ही इस वीडियो को अपलोड किया था. डेंग के अनुसार उनकी माँ की तीन कीमोथेरेपी हो चुकी थीं. बावजूद इसके कभी भी उन्होंने दर्द की शिकायत नहीं की और वैसे ही काम करती रहीं जैसे वह ठीक रहने पर करती थीं. डेंग ने बताया कि उनकी माँ काफी मजबूत थी जिन्हें इस साल फरवरी में कैंसर का पता चला. लेकिन उन्होंने कभी अपने परिवार को नहीं बताया क्योंकि वह उनकी चिंता करने लगेंगे. जब उनकी तीन कीमोथेरेपी हो चुकी थी तो एक दिन अचानक उन्होंने डेंग से पूछा कि क्या वह खाना खाना चाहता है? इसके बाद वह अपने बच्चे के साथ बाज़ार गईं और सामान खरीदकर लाई. इसके बाद वह खुद रसोई में खाना बनाने चली गईं.

भावुक हुआ सोशल मीडिया

डेंग ने आगे बताया कि जब उनकी माँ खाना बना रही थीं तब वह लिविंग रूम में थे. उस समय उनकी माँ हांफ रही थीं और काफी कमजोर लग रही थीं. लेकिन उन्होंने खाना बनाया और बाद में देर तक आराम किया. इस कहानी से कई सोशल मीडिया यूज़र्स का दिल पसीज गया है. ये कहानी कई लोगों को भाव विभोर कर रही है. अब तक इस पोस्ट पर आठ लाख लाइक्स आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन