Advertisement
  • होम
  • Viral
  • गर्भवती कनाडियन महिला ने लगाई मदद की गुहार, भारतीय ससुराली मांग रहे आईफोन

गर्भवती कनाडियन महिला ने लगाई मदद की गुहार, भारतीय ससुराली मांग रहे आईफोन

नई दिल्ली : कई भारतीय इस वहम का शिकार होते हैं कि विदेश में काम करने वाला प्रत्येक व्यक्ति बेहद अमीर और आर्थिक रूप से मजबूत होता है. हालांकि विदेश में कमाने के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ती है. आप कहीं भी हो पैसा कमाने के लिए संघर्ष आपका पीछा नहीं छोड़ता है. लेकिन […]

Advertisement
गर्भवती कनाडियन महिला ने लगाई मदद की गुहार, भारतीय ससुराली मांग रहे आईफोन
  • December 7, 2022 8:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कई भारतीय इस वहम का शिकार होते हैं कि विदेश में काम करने वाला प्रत्येक व्यक्ति बेहद अमीर और आर्थिक रूप से मजबूत होता है. हालांकि विदेश में कमाने के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ती है. आप कहीं भी हो पैसा कमाने के लिए संघर्ष आपका पीछा नहीं छोड़ता है. लेकिन भारत में विदेशी देख कर सोच लिया जाता है कि सामने वाला शख्स जरूर पैसे वाला है. इसी धारणा से मिलती-जुलती एक कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जहां सोशल मीडिया साइट रेडिट पर एक महिला ने इसे शेयर किया है.

आर्थिक स्थिति है खराब

कहानी में लिखा है- ‘ मैं गर्भवती हूं और इस दौरान मैं और मेरे पति काफी संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन इस बीच मेरे ससुराल वालों ने हमसे आई फोन की मांग की है. उन्हें ऐसा लगता ही कि हम बहुत ज़्यादा अमीर हैं.’ कहानी में आगे लिखा है- एक नए मेहमान का आना, पति और नये आईफोन की मांग को लेकर मैंने अपने पति से बातचीत की है. मैं कनाडा की रहने वाली हूं लेकिन मेरे पति भारत से हैं. हम दोनों कनाडा में ही रहते हैं लेकिन उनका बाकी परिवार भारत में रहता है. जल्द ही घर में बच्चा आने वाला है. और वर्तमान में हमारी स्थिति इतनी अच्छी नहीं है.

समझने की कोशिश कर रही हूं

मेरे ससुराल वालों ने आज हमें आईफोन खरीदने के लिए कहा है. वह गिफ्ट में आईफोन चाहते हैं. मैं ये देख कर हैरान हूं कि कैसे इस समय घरवाले हमे आईफोन की मांग कर सकते हैं. महीला ने आगे लिखा- ‘मुझे मेरे ससुराल वालों ने गिफ्ट में 2 आईफ़ोन खरीदने के लिए कहा है. ये उस समय कहा जा रहा है जब हम आर्थिक रूप से संवेदनशील स्थिति में हैं. मैं यह समझने की कोशिश कर रही हूं कि क्या बच्चे के जन्म से ठीक पहले एक बड़ा उपहार मांगना सामान्य बात है? मैं संस्कृति और उसके माता-पिता के प्रति हमारे कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील भी रहना चाहती हूं.’

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए

Advertisement