नई दिल्ली : प्यार इंसान से क्या-क्या नहीं करवाता है इसी का सबूत है इस समय वायरल होता वीडियो जिसमें एक कनाडाई महिला आपको पंजाबी में बात करते हुए दिखाई देगी. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं और भारतीय युवक को काफी किस्मत वाला भी बता रहे हैं. भारतीय युवक […]
नई दिल्ली : प्यार इंसान से क्या-क्या नहीं करवाता है इसी का सबूत है इस समय वायरल होता वीडियो जिसमें एक कनाडाई महिला आपको पंजाबी में बात करते हुए दिखाई देगी. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं और भारतीय युवक को काफी किस्मत वाला भी बता रहे हैं.
View this post on Instagram
दरअसल ये वीडियो कनाडा की साराह विकेट का है जो इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. इंस्टाग्राम पर साराह ने कुछ अपनी पंजाबी में बात करते हुए कुछ वीडियोज शेयर की हैं, इसमें वह इसकी वजह भी बता रही हैं. आपने कई लोगों में नई भाषा बोलने के जज्बे और सीखने की ललक की देखी भी होगी लेकिन इस बार कहानी थोड़ी अलग है. बता दें, साराह गायक हैं जिन्हें एक भारतीय युवक से प्रेम हो गया है. इसी वजह से वह इतनी अच्छी पंजाबी बोल पाती हैं.
सोशल मीडिया पर हर कोई उनके पंजाबी बोलने वाले अंदाज़ की तारीफ कर रहा है. जहां लोग उनके सीखने की भी तारीफ कर रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपना नाम पंजाबी में बताती हैं और अपने बॉयफ्रेंड का भी परिचय देती हैं. ये वीडियो हर भारतीय के लिए दिल को छू लेने वाला है. बता दें, साराह एक संगीतकार और एक गायिका भी हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में वह कह रही हैं, ‘मैं टोरंटो से हूं (मैं टोरंटो तो आहां), मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली से है (मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली तो आहां)… (कुछ देर रुककर) पर मेरा बॉयफ्रेंड टोरंटो में. हम टोरंटों में रहते हैं (असी टोरंटो विच रहंदे आ)’.
वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग उनकी दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है कि आपने बहुत अच्छा किया. तो दूसरे यूज़र का कहना है कि आपने बहुत अच्छा किया साराह! इसी तरह के कमेंट्स से इस वीडियो का कमेंट बॉक्स भरा हुआ है.
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार