नई दिल्ली : कई बार आपने ऐसा देखा होगा कि लोग अपने बच्चों का नाम खाने पीने की आउटलेट्स पर रखते हैं. बीते दिनों ऐसा ही एक किस्सा भी सामने आया था जब एक दंपत्ति ने अपने बच्चे का नाम खाने पीने की चीज़ों जैसे पिज़्ज़े या मैगी पर रखा हो. कई बार ये नाम आउटलेट्स पर भी होते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर जो पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है उसमें एक बच्चे का नाम किसी विदेशी खाने पर नहीं बल्कि भारतीय खाने पर रखा गया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट ब्रिटेन का है. जहां ब्रिटेन के एक माता-पिता ने अपने नवजात बच्चे का नाम इंडियन डिश (Indian Dish) पर रखा. बच्चे का नाम पकोड़ा (Pakora) है. जानकारी के अनुसार, बच्चे का नाम माता-पिता ने पकोड़ा इसलिए रखा है, क्योंकि उन्हें ये भारतीय पकवान खाना बेहद पसंद है.
दरअसल आयरलैंड में न्यूटाउनऐबी शहर में एक प्रसिद्ध रेस्तरां है, इसका नाम कैप्टन टेबल है. रेस्तरां ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. उनके रेस्तरां में अक्सर आने वाले एक कपल ने अपने बच्चे का नाम भारतीय पकवान पर रखा है. उन्होंने ये पकवान पहली बार इसी रेस्तरां से खाया था. रेस्तरां ने बच्चे की तस्वीर के साथ बिल की फोटो भी साझा की है.
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद भारत से कई प्रतिक्रियाएं आ रही है. जहां लोग इस दंपत्ति को काफी प्यार दे रहे हैं. बच्चे का नाम भारतीय पकवान पर रखे जाने पर कई लोग इसे भारत के लिए गर्व की बात भी बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूज़र्स इस पोस्ट को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ आ गई है. इतना ही नहीं हर कोई बच्चे का नाम जानकर इनके माता-पिता से ऐसा करने की वजह जानना चाहते हैं.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…