नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत किसान आंदोलन पर बयान देकर बुरी फंस गई हैं। बीजेपी ने उनके विवादित बयान से पूरी तरह से किनारा कर लिया है। साथ ही साथ कंगना को वॉर्निंग दे दी है। कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान रेप और मर्डर जैसी घटनाएं हुई थी। बीजेपी ने भले ही कंगना के बयान से पल्ला झाड़ लिया हो लेकिन भाजपा समर्थक मोदी-शाह के खिलाफ खड़े हो गए हैं।
भाजपा समर्थकों का कहना है कि कंगना रनौत अपनी जगह पर बिल्कुल सही है। किसान आंदोलन के दौरान इस तरह की घटनाएं सामने आई थी। अब बीजेपी विपक्ष के दबाव में भीगी बिल्ली बन गई है। एक बार ऐसे ही भाजपा ने नूपुर शर्मा का साथ छोड़ दिया था और अब कंगना के साथ भी ऐसा किया जा रहा है।
#सच बोलना पाप है !!!
सबने बलात्कार की खबर पढ़ी, सबने हत्या कांड देखा पर बोलो मत !!
वो किसान आंदोलन कहीं से नहीं था।@KanganaTeam
What wrong did Kangana Say here?
After Nupur Sharma now BJP throws #KanganaRanaut Under the Bus.
If you keep throwing dedicated bold… pic.twitter.com/okEak81AyH
— Vivekanand Vinay (@vivekanandvinay) August 26, 2024
New BJP!#KanganaRanaut pic.twitter.com/ubOtgLfs6K
— NAYAN (@nayan_njk) August 26, 2024
पहले बीजेपी ने सही बोलने पर Nupur Sharma को पार्टी से निलंबित कर दिया
अब कंगना रनौत द्वारा कहे गए सच पर वह पता नहीं किस पालदा झाड़ने की कोशिश कर रही है
इस खबर को पढ़ने के बाद क्या वाकई लगता है कि कंगना रनौत गलत है ?#KanganaRanaut pic.twitter.com/LzWfXmPq2G
— Kikki Singh (@singh_kikki) August 26, 2024
बता दें कि कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। किसान आंदोलन के दौरान रेप और हत्याएं हो रही थीं। अगर हमारी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कमजोर रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश जैसा बना दिया जाता। वो तो भला हो सरकार ने किसान बिल को वापस ले लिया नहीं तो ये उपद्रवी कुछ भी कर सकते थे।
बीजेपी ने इसे मुद्दे पर कंगना को चुप रहने की सलाह दी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कंगना को हिदायत दी है कि वे ऐसे मुद्दों पर आगे कोई बयान न दें। हालांकि लोगों को बीजेपी का यह रवैया पसंद नहीं आया। उन्होंने सोशल मीडिया पर भाजपा को जमकर सुनाया। लोग ये तक कह रहे हैं कि बीजेपी में अब पहले वाली बात नहीं रही। भाजपा दबाव नहीं झेल पा रही। राहुल गांधी मोदी को चारों तरफ से घेरने में कामयाब हो रहे हैं।
मंदिर में घुसकर काली मां की मूर्ति का काटा सिर, आक्रोशित हिंदुओं ने मचाया तांडव