Advertisement
  • होम
  • Viral
  • फेरे से पहले दूल्हे ने की ऐसी डिमांड, मच गया बवाल फिर…..

फेरे से पहले दूल्हे ने की ऐसी डिमांड, मच गया बवाल फिर…..

नई दिल्ली: शादी एक ऐसी रस्म है जिसमें लोग खूब रुचि दिखाते हैं। यही नहीं, आए दिन शादी-ब्याह से जुड़े कुछ-न-कुछ मामले वायरल होते रहते हैं। ऐसे में लोगों का दिलचस्पी होना भी लाजमी है। बहरहाल, इसी कड़ी में एमपी के ग्वालियर से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। […]

Advertisement
बीवी ने किया फोन चेक तो सामने आई पति की करतूत! रह गई दंग
  • February 10, 2023 10:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: शादी एक ऐसी रस्म है जिसमें लोग खूब रुचि दिखाते हैं। यही नहीं, आए दिन शादी-ब्याह से जुड़े कुछ-न-कुछ मामले वायरल होते रहते हैं। ऐसे में लोगों का दिलचस्पी होना भी लाजमी है। बहरहाल, इसी कड़ी में एमपी के ग्वालियर से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

 

शादी में 7 फेरों से ठीक पहले दूल्हा कुछ ऐसी डिमांड कर देता है जिसके बाद भरी महफ़िल में जमकर हंगामा होता है और आता है एक ट्विस्ट… आपको बता दें, शादी में सबसे ज़्यादा दुखदाई आलम वह होता है जब शादी की तमाम तैयारियाँ पूरी हो जाती है और इसी बीच अचानक किसी वजह से शादी टूट जाए। ये मामला ऐसा ही है जहाँ 7 फेरों से ठीक पहले दूल्हे की एक डिमांड से न सिर्फ जमकर हंगामा हुआ बल्कि पुलिस भी पहुँच गई और शादी भी टूट गई.

 

1. तैयारियां तो बहुत की लेकिन…

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की है। यह पूरा मामला तारागंज में रहने वाले मोनू से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि बारात लेकर मोनू राहुल की बहन के घर गया था। राहुल की बहन से ही मोनू की शादी तय हुई थी। पिता के इंतकाल के बाद राहुल पर ही बहन की जिम्मेदारी थी। अपनी बहन की शादी के लिए भाई राहुल ने काफी सारी तैयारी की हुई थी लेकिन उसे क्या मालूम था कि उसकी मेहनत पर बदकिस्मती का पानी फिरने वाला है।

 

2. दूल्हे ने की ये डिमांड

हुआ यूँ कि मोनू दूल्हे ने मंडप में ही अपाचे बाइक की डिमांड कर दी। शादी के 7 फेरों से ठीक पहले इस डिमांड पर हर कोई हैरान रह गया। दुल्हन वालों ने उससे मान-मनौव्वल की लेकिन दूल्हा तैश में आकर मंडप से उठ गया। बस देखते ही देखते कहासुनी हो गई और विवाद आगे ज़्यादा बढ़ गया। गुस्साए दूल्हे और उसके सभी भाइयों ने मिलकर दुल्हन के भाई की पिटाई कर दी। मार-पिटाई करने के बाद दूल्हे वाले बारात लेकर फरार हो गए।

 

3. दहेज कानून सहित धाराएँ लगी

इसके बाद मामला पुलिस तक पहुँच गया। दुल्हन के भाई राहुल ने बहोड़ापुर थाने आकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और दूल्हे मोनू समेत उसके पिता व भाई के खिलाफ दहेज कानून समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। दुल्हन भी बिना शादी के सज धज कर बैठी गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Tags

Advertisement