Auto Rikshaw: अमेरिका के कैलिफोर्निया में बीते दिनों में ऑटो रिक्शा (Auto Rikshaw) चलते हुए दिखाई दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अमेरिका के बाद अब लंदन की सड़क पर भी ऑटो रिक्शा (Auto Rikshaw) दिखाई दिया, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड […]
Auto Rikshaw: अमेरिका के कैलिफोर्निया में बीते दिनों में ऑटो रिक्शा (Auto Rikshaw) चलते हुए दिखाई दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अमेरिका के बाद अब लंदन की सड़क पर भी ऑटो रिक्शा (Auto Rikshaw) दिखाई दिया, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड से ऑटो रिक्शा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘लंदन से वेम्बली 20 रुपये में ऑटो रिक्शा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसको देखकर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में काले और पीले रंग का एक ऑटो रिक्शा (Auto Rikshaw) इंग्लैंड की सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स ऑटो रिक्शा से उतरता है और ड्राइवर को पैसे देता है. वीडियो में भी यह भी देखा जा सकता है कि इंडियन ऑटो रिक्शा ड्राइवर की ही तरह इस रिक्शे का ड्राइवर भी सामने रखे बैग में पैसे रखता है और फिर आगे बढ़ जाता है. इस वीडियो पर लिखा कि, ‘वेलकम टू ब्रैडफोर्ड.’
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 4 लाख 40 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं इस के साथ कई मिलियन लोग इसे देख भी चुके हैं. इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि, ‘इंडिया ने अंग्रेजों से अपना बदला ले लिया.’ जबकि दूसरे यूजर ने इसको रिवर्स कोलोनाइजेशन बताया. एक यूजर ने कहा कि, ‘भाई 45 ट्रिलियन वसूलने की कोशिश कर रहा है.’ एक ने मजेदार अंदाज में लिखा कि, ‘आपको भारत छोड़ना पड़ा लेकिन भारत ने आपको अभी तक नहीं छोड़ा.’ जबकि एक और यूजर ने लिखा कि, ‘अब बस अंदर रेड लाइट और भोजपुरी गाने की कमी है.’
ये भी पढ़ें- Iqra Hasan Exclusive: लंदन नहीं कैराना की बेटी हूं… बीजेपी को हद में रखूंगी- इकरा हसन