Advertisement
  • होम
  • Viral
  • 50 साल की उम्र में बेटी ने बसाया मां का घर! ख़ुशी का ठिकाना नहीं

50 साल की उम्र में बेटी ने बसाया मां का घर! ख़ुशी का ठिकाना नहीं

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर माँ और बेटी का एक किस्सा जमकर वायरल हो रहा है. जहां पति की मौत के लंबे समय बाद महिला ने 50 की उम्र में शादी की. लेकिन इस दूसरी शादी के लिए महिला की बेटी ने उसका सबसे ज़्यादा साथ दिया. आखिरकार 50 की उम्र में […]

Advertisement
  • December 13, 2022 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर माँ और बेटी का एक किस्सा जमकर वायरल हो रहा है. जहां पति की मौत के लंबे समय बाद महिला ने 50 की उम्र में शादी की. लेकिन इस दूसरी शादी के लिए महिला की बेटी ने उसका सबसे ज़्यादा साथ दिया. आखिरकार 50 की उम्र में बेटी अपनी माँ के जीवनसाथी को खोजने में सफल हो गई. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.

वायरल हो रही कहानी

ये कहानी मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग की रहनेवाली देबार्ती चक्रवर्ती की है. देबार्ती चक्रवर्ती ने अपनी 50 वर्षीय माँ मौशुमी चक्रवर्ती का दोबारा घर बसाने में मदद की है. देबार्ती के पिता एक मशहूर डॉक्टर थे ब्रेन हेमरेज की वजह से बेहद कम उम्र में जिनका देहांत हो गया था. उस समय उनकी मां केवल 25 साल की ही थीं. देबार्ती बताती हैं कि उस समय उनकी उम्र केवल 2 साल की ही थी. पिता के जाने के बाद देबार्ती को उनकी माँ ने ही पालन पोषण दीया. नानी के घर रहने के साथ-साथ उन्होंने अपना बचपन गुजारा.

शादी के लिए किया राजी

देबार्ती बताती हैं कि वह हमेशा से अपनी माँ के लिए एक पार्टनर चाहती थीं लेकिन उनकी माँ देबार्ती का हवाला देते हुए हमेशा पीछे हट जाती थीं. पिता की मौत के बाद प्रॉपर्टी का कानूनन विवाद उनकी माँ को दूसरी शादी से और दूर ले गया. लेकिन पूरे 25 साल बाद बतौर फ्रीलांस टैलेंट मैनेजर काम कर रही देबार्ती ने अपनी जिम्मेदारी निभाई. उन्होंने अपनी माँ को शादी के लिए मनाया. काफी समय तक मनाने के बाद उन्होंने अपनी माँ को शादी के लिए राज़ी कर लिया.

ढूंढें अपने पापा

देबार्ती की मां की शादी पश्चिम बंगाल के स्वपन से हुई. दोनों की उम्र 50 साल की है जहां देबार्ती बताती हैं कि स्वपन की यह पहली शादी है. उनके अनुसार शादी के बाद उनकी माँ का जीवन बहुत बदल गया है. वह पहले से अधिक खुश रहने लगी हैं.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement