नई दिल्ली। क्या किसी पेड़ के तने में इतना पानी होता है कि छाल हटाते ही नल की तरह पानी निकलने लगे? इससे पहले शायद ही कभी ऐसी कोई खबर पढ़ी हो लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ वन अधिकारी जैसे ही एक पेड़ के तने में छेद करते हैं, उसमें से पानी निकलने लगता है। वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारमा राजू जिले के पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान का है।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब वन अधिकारियों ने आंध्र प्रदेश के पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान में मौजूद एक पेड़ की छाल को थोड़ा सा काटा तो उसमें से नल के जैसे पानी निकलने लगा। पानी निकलता देख वहां पर मौजूद अधिकारी भी हैरान रह गए। जनजाति समूह कोंडा रेड्डी समुदाय ने दावा किया था कि ये पेड़ तने में पानी जमा करके रखता है, इससे ही वो जरूरत पड़ने पर अपनी प्यास बुझा लेते हैं।
शनिवार (30 मार्च) को जनजाति समूह के दावे की जांच के लिए प्रभागीय वन अधिकारी जी.जी. नरेंद्रन अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे कि क्या सच में इस पेड़ के तने में पानी जमा होता है। जब वन कर्मियों ने इस पेड़ के तने में छेद किया तो सच में उसमें से पानी निकलने लगा। ये देखकर सभी अधिकारी दंग रह गए। उन्होंने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया सेंसेशन पूनम पांडे की मौत की खबर वायरल होने से सभी हैरान रह…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत आज बिगड़ गई है। वे आज पटना में बिजनेस कनेक्ट…
शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम पर गोविंद नामदेव के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने…
जयपुर में पेट्रोल पंप के पास सीएनजी और एलपीजी ट्रक की टक्कर के बाद 40…
कार्यक्षेत्र में मेहनत से सफलता मिलेगी। नौकरी और व्यवसाय में बदलाव के संकेत हैं। परिवार…
मौलवी ने महिला से दो घंटे के लिए शादी की और मस्जिद में ही उसके…