Anupam Mittal: शार्क टैंक के जज और बिजनेसमैन अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) की मैट्रिमोनियल वेबसाइट शादी डॉट कॉम पर एक विशेष फीचर आया है. सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से ये खूब वायरल हो रहा है. उनके इस फीचर्स की लोग खूब चर्चा कर रहे हैं. उनके इस नये फीचर को ‘दहेज कैलकुलेटर’ नाम दिया गया है. उन्होंने यूजर्स को कहा कि वो इस पर अपनी डिटेल्स डालकर खुद की कीमत पता कर सकते हैं. डिटेल्स डालते ही सब कुछ पता चल जायेगा कि कोई शख्स महिला के परिवार से कितना दहेज ले सकता है. जबकि इसमें डिटेल्स डालने पर रिजल्ट में कुछ और ही आ रहा है. इसमें डिटेल्स डालने पर दहेज की वजह से महिलाओं की मौत के आंकड़े दिखाई देते हैं.
इस फीचर्स में लोगों से उसकी शैक्षिक योग्यता, वित्तीय स्थिति समेत कई चीजों को पूछा जा रहा है. जिसके बाद क्लिक पर आंकड़े सामने आ जाते हैं. अपने इस नये फीचर्स के बारे में बात करते हुए अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने एक वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिन्हें मित्तल के इस खास फीचर के बारे में नहीं पता, वो उनकी आलोचना कर रहे हैं. सरकास्टिक से भरे इस वीडियो के कैप्शन में अनुपम मित्तल ने ओम शांति ओम फिल्म का फेमस डायलॉग लिखा है ‘एक चुटती सिंदूर की कीमत अब तुम भी जानो रमेश बाबू.’ वह इस वीडियो में कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि पहले दहेज कैलकुलेट करना कितना आसान था. जबकि आजकल तो बहुत मुश्किल हो गया है. अब लोगों को कई चीजों के बारे में सोचना पड़ता है.
अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने अपने इस वीडियो के माध्यम से उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो दहेज की वकालत करते हैं. इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 8.78 लाख व्यूज मिले हैं, जबकि 29 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘दहेज को बढ़ावा क्यों दे रहे हैं? दूसरे यूजर ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा कि क्या आप ठीक हैं?’ जिस पर रिप्लाई करते हुए मित्तल ने लिखा, ‘हां, क्योंकि ये एक बेहद गंभीर मुद्दा है.’ एक और यूजर ने लिखा कि, ‘दहेज को बढ़ावा क्यों? मैं समझ नहीं पाया, क्या ये मजाक है या आप गंभीर हैं?’ जबकि तीसरे यूजर का कहना है, ‘ये एक सोशल मैसेज है. मित्तल के इस नये कैलकुलेटर के आखिर में ये बताया जाता है कि दहेज लेना अपराध है.’ चौथे यूजर ने कहा, ‘अद्भुत पहल.’ आपको बता दें कि, अनुपम मित्तल पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ हैं, जिसने बाद में Shaadi.com लॉन्च किया था.
ये भी पढ़ें- Anupam Mittal: शार्क टैंक के अनुपम मित्तल ने अपने पैनिक अटैक के दिनों को किया याद
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…