Inkhabar logo
Google News
Anand Mahindra: अपने घर की जिम्मेदारी निभा रहे 10 साल के बच्चे को देख आनंद महिंद्रा का पिघला दिल, फिर जो किया…

Anand Mahindra: अपने घर की जिम्मेदारी निभा रहे 10 साल के बच्चे को देख आनंद महिंद्रा का पिघला दिल, फिर जो किया…

Anand Mahindra: 10 साल के एक बच्चे की जिम्मेदारी से भरी एक कहानी लोगों को भावुक कर रही है. यह कहानी दिल को पिघला देने वाली है. जिसको देखकर लोग काफी इमोशनल हो रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक 10 साल का बच्चा अपने पिता के न होने की वजह से अपने घर की जिम्मेदारियों को अपने कंधों पर उठाए हुए है.इस 10 साल के बच्चे के वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से शेयर की है.

आनंद महिंद्रा ने बच्चे की मदद करने को कहा

आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक 10 साल का बच्चा सड़क किनारे ठेले पर रोल बेचता हुआ दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर इस 10 साल के बच्चे का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया जो आनंद महिंद्रा तक भी पहुंचा बाद उन्होंने इस लड़के की हालत सुनकर मदद करने के लिए अपना हाथ बढ़ाया है. इस बच्चे ने बताया कि, कैसे उसके पिता की मौत होने के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ गई. वीडियो में उसने आगे कहता हुआ सुना जा सकता है कि अब वो खुद को और अपनी बहन को पालने के लिए रोल की रेहड़ी लगा रहा है. आपको बता दें कि, इस बच्चे का वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है.

बच्चे के पिता भी लगाते थे रोल का ठेला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस 10 साल के बच्चे ने बताया कि, पहले उसके पिता रोल का ठेला लगाते थे, जब उनकी मौत हुई उसके बाद से अब वो यह ठेला लगा रहा है. लड़के ने बताया कि अब उस पर अपने परिवार की जिम्मेदारी है. अपनी बातचीत में लड़के ने आगे बताया कि, उसकी मां उसके साथ नहीं रहती.जबकि वह ठेला लगाने के अलावा पढ़ाई भी करता है. इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि, रेहड़ी पर आए एक शख्स ने बच्चे से पूछा कि इतनी कम उम्र में इतनी मेहनत करने की हिम्मत कहां से आती है, जिसका बच्चे ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘मैं गुरु गोविंद सिंह का बेटा हूं. जब तक ताकत है, तब तक लड़ूंगा.’

आनंद महिंद्रा ने मांगी बच्चे की जानकारी

उद्योग पति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए इस मासूम बच्चे की जानकारी मांगी है. आनंद ने बताया कि वह इस बच्चे की मदद करना चाहते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, ‘हिम्मत करो, तुम्हारा नाम जसप्रीत है, लेकिन उसकी पढ़ाई खराब नहीं होनी चाहिए. आनंद महिंद्रा ने कहा कि मुझे यकीन है, वो दिल्ली के तिलक नगर में है. इस बच्चे का कॉन्टेक्ट नंबर अगर किसी के पास हो तो वो मेरे पास शेयर करे. हमारी महिंद्रा फाउंडेशन की टीम यह पता लगाएगी कि हम उसकी पढ़ाई में किस तरह से सहायता कर सकते हैं. उनकी पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया कि’ ‘दिल दुखाने और प्रेरणा देने वाला वीडियो, कभी हार मत मानो.’ जबकि दूसरे यूजर कमेंट किया, ‘बच्चे ने मुझे रुला दिया. मैं उम्मीद करता हूं कि आनंद महिंद्रा इस बहादुर लड़के तक पहुंचेंगे और हर संभव तरीके से उसकी मदद करेंगे.’

ये भी पढ़ें- MS Dhoni: आनंद महिंद्रा ने धोनी के लिए ऐसा क्या बोल दिया कि फैंस भी तारीफ किए बिना नहीं रह सके

Tags

'आनंद महिंद्रा'anand mahindr viral tweetAnand Mahindraanand mahindra helpdelhi boy selling rollsdelhi boy viral videoinkhabarmahindra groupmahindra help boy selling rollsTrending newsViral videoviral video boy selling rollsviral video delhi boy food stallआनंद महिंद्रा का वायरल ट्वीटकाठी रोल वायरल वीडियोट्रेंडिंग न्यूजदिल्ली बॉय रोल बेच रहा हैदिल्ली बॉय वायरल वीडियोपिघला आनंद महिंद्रा का दिलरोल बेचते बच्चे का वीडियोवायरल वीडियोवायरल वीडियो दिल्ली बॉय फ़ूड स्टॉल
विज्ञापन