Advertisement
  • होम
  • Viral
  • Anand Mahindra: स्कार्पियोको लेकर एक शख्स ने किया ट्वीट, आनंद महिंद्रा ने भी दिया मजेदार जवाब हो गया वायरल

Anand Mahindra: स्कार्पियोको लेकर एक शख्स ने किया ट्वीट, आनंद महिंद्रा ने भी दिया मजेदार जवाब हो गया वायरल

Anand Mahindra: उद्योग पति आनंद महिंद्रा मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. वह लोगों की पोस्ट पर रिएक्ट भी करते रहते हैं. अपने इसी काम को लेकर एक बार फिर चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) चर्चा में हैं. उन्होंने ने एक शख्स के ट्विट पर गजब का रेस्पांस दिया जो वायरल हो गया है. हुआ […]

Advertisement
Anand Mahindra: A person tweeted about Scorpio, Anand Mahindra also gave a funny reply, it went viral
  • June 1, 2024 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Anand Mahindra: उद्योग पति आनंद महिंद्रा मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. वह लोगों की पोस्ट पर रिएक्ट भी करते रहते हैं. अपने इसी काम को लेकर एक बार फिर चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) चर्चा में हैं. उन्होंने ने एक शख्स के ट्विट पर गजब का रेस्पांस दिया जो वायरल हो गया है. हुआ कुछ यूं कि, @kushanmitra नाम के एक X यूजर ने महिंद्रा स्कॉर्पियो की दो कारों की तस्वीर को पोस्ट किया जिस पर आनंद महिंद्रा ने रिप्लाई किया. जो वायरल हो गया.

 फिल्म के डयलॉग को किया पोस्ट

इस तस्वीर के कैप्शन में शख्स ने लिखा कि-‘अगर फिल्म ‘शोले’ आज शूट हुई होती तो क्या बसंती तांगे की जगह स्कॉर्पियो चलाती? मैं रामनगर में उन पहाड़ों के पास ही खड़ा हूं जहां 1975 में ‘शोले’ फिल्म में रामपुर को दिखाया गया था.जिसमें गब्बर सिंह ने वो डायलॉग बोला था – कितने आदमी थे.

आनंद महिन्द्रा ने दिया जवाब

शख्स की इस पोस्ट के जवाब में आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) रिप्लाई करते हुए लिखा कि कितने स्कॉर्पियो थे. उनके इस रिप्लाई पर और शख्स ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि- दो थे सरदार. आनंद महिंद्रा ने इस मजेदार पोस्ट को अपने अकाउंट से रिट्वीट किया है.जिस पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं.

‘भरोसेमंद योद्धा’ बता चुके हैं आनंद

आपको बता दें कि पिछले साल, आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने करियर में स्कॉर्पियो के योगदान को स्वीकार किया था जिसमें उन्होंने स्कॉर्पियो को एक ‘भरोसेमंद योद्धा’ बताया था. जो हमेशा उनका साथी रहा है. स्कार्पियो के बारे में आपको बता दें कि पिछले 11 महीनों में इसकी 69,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है.

ये भी पढ़ें- Anand Mahindra: अपने घर की जिम्मेदारी निभा रहे 10 साल के बच्चे को देख आनंद महिंद्रा का पिघला दिल, फिर जो किया…

Advertisement