नई दिल्ली : रविवार को नोएडा स्थित रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक का ट्विन टावर महज 9 सेकंड के अंदर मिट्टी में जा मिला. चंद सेकंड में करीब 103 मीटर लंबा ट्विन टावर्स को जमींदोज कर दिया गया. दोनों इमारतों के धराशायी होने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसी बीच इस वीडियो को देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया. उन्होंने इसके कैप्शन में बड़ी बात लिखी है. उनकी इस बात का मतलब दो तरह से निकाला जा सकता है. आनंद महिंद्रा ने ऐसा क्या लिखा आइए आपको बताते हैं.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कह जाते हैं जो वायरल हो जाता है. उनके मोटिवेशनल ट्वीट्स के तो क्या ही कहने. अब उन्होंने नोएडा के गगनचुंबी ट्विन टावर के विस्फोटक वीडियो के माध्यम से अपना मंडे मोटिवेशन देने का काम पूरा किया है. उन्होंने इसके वीडियो के साथ कुछ ऐसा लिखा जिसे सुनकर आप भी मोटिवेशनल फील करेंगे.
वह लिखते हैं, ‘मैं आखिर क्यों मंडे मोटिवेशन के लिए रविवार को गिराए गए ट्विन टावर का वीडियो शेयर कर रहा हूं? दरअसल यह मुझे उन खतरों की याद दिलाता है, जो सीधे हमारे अहंकार (EGO) से जुड़े हैं.’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘भविष्य के खतरों को दरकिनार करते हुए अहंकार लगातार बड़ा होता जाता है और कभी-कभी हमें ऐसे बढ़े हुए अहंकार को खत्म करने के लिए विस्फोटक की जरूरत पड़ती है.’
उनका ये कमेंट काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल ट्वीट को लेकर कई यूज़र्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब तक उनके ट्वीट को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. गौरतलब है कि रविवार को जिन टावर्स को गिराया गया उनका मामला कई वर्षों से चर्चा में था. करीब डेढ़ दशक तक चली कानूनी लड़ाई के बाद इन टावर्स के निर्माण को गैरकानूनी ठहराया गया और हाई कोर्ट समेत सुप्रीम कोर्ट ने इसे गिराने के आदेश दिया.
IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का
IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…