Inkhabar logo
Google News
अमेरिकी भविष्यवक्ता ने मोदी को लेकर कर दी ऐसी भविष्यवाणी कि राहुल की उड़ जाएगी नींद

अमेरिकी भविष्यवक्ता ने मोदी को लेकर कर दी ऐसी भविष्यवाणी कि राहुल की उड़ जाएगी नींद

नई दिल्ली।अमेरिका के रहने वाले कैमरून विक की कही हुई बातें अक्सर सच होती है। हाल ही में उन्होंने खुद के लिए जो भविष्यवाणी की थी वो सच साबित हुई। अब विक ने भारत के प्रधानमंत्री के बारे में बड़ी बातें कह दी हैं।

कोई नहीं हरा सकता मोदी को

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जब तक जीवित रहेंगे,उन्हें कोई नहीं हरा सकता। पीएम मोदी राजनीतिक रूप से इतने ताकतवर हैं कि उनके रहते हुए, उन्हें कोई भी चुनौती नहीं दे सकता है। इसके बाद विक ने कहा कि जब मोदी राजनीति से रिटायर हो जायेंगे तो भी उनका प्रभाव बना रहेगा।

मोदी के बाद बीजेपी खत्म?

पीएम मोदी का उत्तराधिकारी उनके समर्थन से ही जीत हासिल कर पायेगा। हालांकि साथ में विक ने एक और बात कही जिसे सुनकर विपक्षी दलों को राहत मिल सकती है जबकि बीजेपी सोच में पड़ जाएगी। विक ने कहा कि नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। पार्टी में बिखराव आ सकता है।

नोट- यह लेख सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वायरल हो रहे ख़बरों के आधार पर तैयार किया गया है।

 

गोरखनाथ मंदिर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में अखिलेश! इस दिग्गज नेता के बयान पर हड़कंप

Tags

American Prophetbjpcongressnarendra modipredictionRahul Gandhi
विज्ञापन