October 31, 2024
Advertisement
  • होम
  • Viral
  • मिलिट्री बेस पर दिखा UFO, सामने आईं तस्वीरें और Video
मिलिट्री बेस पर दिखा UFO, सामने आईं तस्वीरें और Video

मिलिट्री बेस पर दिखा UFO, सामने आईं तस्वीरें और Video

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : May 25, 2023, 8:10 pm IST
  • Google News

संबंधित खबरें

नई दिल्ली: अमेरिका में आए दिन UFO देखे जाने के दावे किए जाते हैं. इसी कड़ी में दो UFO विशेषज्ञों ने दावा किया है कि उन्होंने हाल ही में मिलिट्री बेस के ऊपर कुछ UFO उड़ते हुए देखे हैं. इतना ही नहीं इस नज़ारे से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया गया है और कई फोटोज़ भी शेयर किए गए हैं.

पॉडकास्ट में हुआ खुलासा

 

जेरेमी कॉर्बेल और जियॉर्ज नैप जो UFO विशेषज्ञ हैं उन्होंने मंगलवार को एक पोडकास्ट में कुछ तस्वीरों और वीडियो का विश्लेषण किया है. ‘Weaponized’ नाम के इस पोडकास्ट की होस्टिंग जेरेमी कॉर्बेल ने की. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जारी किए गए वीडियोज़ और फोटोज़ अप्रैल 2021 के हैं. ये नज़ारा कैलिफोर्निया के ट्वेंटिनाइन पाल्मस शहर में रिकॉर्ड किया गया था जिसे लेकर जिसे लेकर जियॉर्ज ने बताया कि दो साल पहले ये चीज़ हुई थी जिसका कोई परिणाम नहीं निकला है.

कहां का है वीडियो?

पॉडकास्ट में कहा गया कि पिछले दो साल से इस बारे में कोई मीडिया कवरेज नहीं की गई है. आगे बताया गया है कि वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स का कहना था कि उसे उस समय दो मिलिट्री बेस से सूचना मिली थी जिसके बाद ये वीडियो रिकॉर्ड की गई. वीडियो की बात करें तो इसमें ट्रायंगल आकार में लाइट्स आसमान में उड़ती दिखाई दे रही हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो कैंप विल्सन में मरीन कॉर्प्स एयर ग्राउंड कॉम्बैट सेंटर के ऊपर का है.

 

गौरतलब है कि कुछ इसी तरह का नज़ारा एरिजोना में मार्च 1997 में दिखाई दिया था. हालांकि इस मामले में भी अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. जेरेमी ने दावा किया है कि ये घटना 10 मिनट से अधिक समय तक हुई थी जिसे कम से कम 50 लोगों ने देखा था. हालांकि इनख़बर इस तरह की वीडियो का सपोर्ट नहीं करता है और ना ही दावा करता है कि इसमें दिखाई देने वाली कोई भी चीज़ UFO है. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

New Parliament: जानिए नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर क्या कहता है भारत का संविधान

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन