viral News :यह कहानी अमेरिका की एक लड़की की है जिसका नाम कायली मुथार्ट है. इस महिला ने जो किया , उससे कायली का परिवार ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया दंग रह गई. बता दें महिला ने खुद से अपनी दोनों आंखें फोड़ ली. कायली ने अपनी दोनों आंखों की पुतलियों को उंगलियों से बाहर निकलने तक खींचती रही थी. आइए जानते है महिला ने ऐसा क्यों किया. ?
ड्रग्स किसी की जिदंगी को तबाह कर सकता है. कायली मुथार्ट की यह कहानी को पढ़कर रूह कांप जाएगी आपकी.कायली ने जो किया उससे पूरी दुनिया सुनकर दंग है .कायली ने अपनी दोनों आंखें फोड़ लीं. हालांकि, ऐसा करने के पीछे उन्होंने जो वजह बताई है.
यह घटना 2018 की है और अब वायरल हो रही है. कायली अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वालीं है .उनकी उम्र 20 साल है .कायली ने जो नशीली दवाएं ली थी .उससे कायली को लगने लगा कि दुनिया खत्म होने वाली है.ईश्वर ने उसे बचाने के लिए चुना है. महिला को लगा कि अगर वह अपनी दोनों आंखें फोड़गी तो सब कोई मर जाएगा.दुनिया से मानवजाति का अंत हो जाएगा.कायली ने बताया कि 18 साल की उम्र में ही उसे शराब और गांजा पीने की लत लग गई.
कायली की लव लाइफ ठीक नहीं चल रही थी. बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते में दरार आ गई. कुछ दिनों बाद कायली का ब्रेकअप हो गया, और इसी बीच कायली बेरोजगार हो गई. इन्हीं मुश्किल हालातों के चलते महिला ने गांजा, शराब और जैनेक्स पीना शुरू कर दिया. बता दें 2018 में कायली को बाइपोलर डिसऑर्डर के बारे में पता चला. वह शांति की कामना करने लगी. कायली को भांग पीने के बाद एहसास हुआ,फिर उसने ड्रग्स का सेवन किया . कायली नशे में इतनी धुत थी की उसे अपनी आंखे फोड़ते हुए दर्द महसूस ही नहीं हुआ. बता दें डॉक्टरों को उनकी ऑप्टिक नसों को सुरक्षित रखने और इन्फेक्शन को रोकने के लिए तुरंत सर्जरी करनी पड़ी थी.
ये भी पढ़े :SEX में एक्सपर्ट्स हैं सुष्मिता सेन की दोनों बेटियां, अभिनेत्री के बयान पर हंगामा
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…