IAS Srushti Jayant Deshmukh: आज का दौर सोशल मीडिया का है. ऐसे में आए दिन सोशल मीडिया पर तमाम किस्म के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इसी तरह, सोशल मीडिया पर IAS अफसरों की भी ख़ूब चर्चा होती है. चाहे वह अतहर आमिर हों, टीना डाबी हों या सृष्टि जयंत देशमुख। इनके अलावा भी तमाम […]
IAS Srushti Jayant Deshmukh: आज का दौर सोशल मीडिया का है. ऐसे में आए दिन सोशल मीडिया पर तमाम किस्म के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इसी तरह, सोशल मीडिया पर IAS अफसरों की भी ख़ूब चर्चा होती है. चाहे वह अतहर आमिर हों, टीना डाबी हों या सृष्टि जयंत देशमुख। इनके अलावा भी तमाम अफ़सर है जो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं लेकिन यह तीनों अफसर हमेशा सुर्खियों में अहम नज़र आते हैं.
आपको बता दें, IAS सृष्टि जयंत देशमुख अपनी खूबसूरती की वजह से भी काफी चर्चाओं में रहती है. लेकिन वो कई बार खूबसूरती ही नहीं है बल्कि अपने सख़्त लहज़े के चलते भी वायरल हो जाती हैं. उनके ऐसे कई वीडियो आप देख सकते हैं. हाल-फिलहाल ही में सृष्टि का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो सामने खड़े एक शख्स को सबक सिखा रही हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आईएएस सृष्टि कुछ पुलिसकर्मियों के साथ कहीं गई हुई थी. यहाँ पर भी उनके आसपास काफी लोग जमा हैं. लेकिन वीडियो में एक शख्स आईएएस अफ़सर से बदतमीजी भरे लहजे में बात करता नज़र आ रहा है. सामने वाले के इस लहजे को देखकर आईएएस सृष्टि से रहा नहीं गया और उन्होंने फ़ौरन जवाब देते हुआ कहा कि “यह क्या कह रहे हो… ? जुबान संभाल कर बोलो, सब रिकॉर्ड हो रहा है. इतना कहते ही सृष्टि के बगल वाले पुलिसवालों ने भी शख्स को थोड़ा सख्त रवैया दिखाया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, IAS अफ़सर सृष्टि जयंत देशमुख साल 2018 के टॉपर्स में से एक हैं. वह भोपाल के कस्तूरबा नगर से ताल्लुक रखती है. उनके पारिवारिक जीवन की बात करें तो उनके पिता जयंत देशमुख एक निजी कंपनी में इंजीनियर हैं. इसके अलावा उनकी माँ सुनीता देशमुख किंडरगार्टन सेक्शन में टीचर हैं. वहीं IAS ऑफिसर का एक छोटा भाई भी है.