नई दिल्ली : इंटरनेट की दुनिया बड़ी कमाल की होती है जहां आए दिन नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज़ में कई तो खतरनाक किस्म के भी होते हैं जहां लोग अजब-गजब ढंग से करतब दिखा रहे होते हैं. खैर भारत को ऐसे ही लोगों की वजह से जुगाड़ु देश की संज्ञा दी […]
नई दिल्ली : इंटरनेट की दुनिया बड़ी कमाल की होती है जहां आए दिन नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज़ में कई तो खतरनाक किस्म के भी होते हैं जहां लोग अजब-गजब ढंग से करतब दिखा रहे होते हैं. खैर भारत को ऐसे ही लोगों की वजह से जुगाड़ु देश की संज्ञा दी जाती है. इन दिनों भी सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सड़क पर चल रही एक दो पहिया गाड़ी दिखाई दे रही है जिसपर एक नहीं दो नहीं बल्कि 6 लोग सवार हैं.
ये अगर पकड़ा गया, इसको चालान भरने के लिए लोन लेना पड़ेगा। 😅 pic.twitter.com/pkbnD216md
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 18, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बाइक पर एक ही परिवार के 6 लोग सवार हैं. एक शख्स बाइक को चला रहा है जिसके साथ बच्चों समेत 6 लोग उसी बाइक पर बैठे हैं. इतना ही नहीं इस बाइक पर दो कुत्ते और दो मुर्गियां भी नज़र आ रही हैं. इस व्यक्ति को देख कर ऐसा लग रहा है कि इसका और ‘हम दो हमारे दो’ नारे का दूर दूर तक कोई कनेक्शन नहीं है. इस वीडियो को ट्विटर पर ‘ज़िंदगी गुलज़ार है’ नाम की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो पर अब तक 2 लाख व्यूज आ चुके हैं.
वीडियो पर यूज़र्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं जहां कई लोग इस बाइक वाले व्यक्ति को देख कर डर भी रहे हैं. ये बाइक राइड कितनी खतरनाक हो सकती है ये बात भी इस वीडियो से साफ़ है. वीडियो को कैप्शन दिया गया है- ‘यदि इस व्यक्ति की चालान कट जाए तो इसे अपना घर बेचना पड़ेगा.’ सुरक्षा की दृष्टि से ये व्यक्ति पूरी तरह से लापरवाह दिखाई दे रहा है. एक यूज़र ने कमेंट किया- ऐसे अपराधियों पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए. एक और यूज़र ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘बच्चों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही.’ एक और ने लिखा “यह बेहद खतरनाक है.” तो एक ने सवाल किया, “कोई इतने लोगों की जान जोखिम में क्यों डालेगा?”
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव