लखनऊ: यूपी के बाराबंकी से अनोखी लव स्टोरी वायरल हो रही है। यहाँ रहने वाले एक बुजुर्ग ने अपनी उम्र से आधी से भी कम उम्र की लड़की से शादी कर ली है। यह शख्स छह लड़कियों का पिता है और उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद, वह अपने अकेलेपन से बहुत परेशान थे, इसलिए उन्होंने दोबारा शादी रचाने का फैसला किया। वहीं इस शादी की खबर लगते ही जिले भर में चर्चा का बाजार काफी गर्म है। इस बुजुर्ग के अपनी बेटी की उम्र की लड़की से शादी करने का ये किस्सा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
तन्हाई से परेशान होकर बुजुर्ग ने रचाई शादी
पूरी कहानी बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र में स्थित हुसैनाबाद के पूरे चौधरी गांव की जमीन से जुड़ी है। जहाँ 63 साल के नकाखेड़ यादव नाम के व्यक्ति ने अपने से आधी उम्र की नंदनी नाम की लड़की से शादी कर ली। दुल्हन नंदनी रांची की रहने वाली हैं और उनकी उम्र महज 24 साल है। मतलब यह कि वह अपने दूल्हे की बेटी की उम्र की है। नकाखेड़ यादव छह लड़कियों के पिता भी हैं और उनकी पहली पत्नी का देहांत हो चुका है। नखेड़ यादव के मुताबिक, पहली पत्नी के गुजर जाने के बाद उन्हें बहुत अकेलापन महसूस हुआ। उनकी सभी बेटियों की शादी हो गई और सभी अपने-अपने घर चली गईं। इसलिए अब उसने सिर्फ अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए दूसरी शादी कर ली।
अयोध्या जिले के रुदौली इलाके के कामाख्या देवी मंदिर में दूल्हे-दुल्हन ने दूसरी शादी की। बता दें, दूल्हे ने दूसरी शादी भी पूरे विधि-विधान के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार की। शादी में पहले हवन और फिर वरमाला की रस्म अदा की गई। इस शादी में करीब 50 बाराती और घराती भी शामिल हुए थे।इस शादी में दूल्हे ने भी जमकर डांस किया। फिलहाल यह शादी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। दूल्हे के घर में इस शादी की पार्टी भी हुई।
आपको बता दें, बुज़ुर्ग उम्र में प्यार एक तरफ इंटरनेट पर कम उम्र के मोहब्बत के किस्से भी खूब वायरल होते हैं। बीते दिनों निब्बी ने अपने गुस्साए निब्बा को शांत करने के लिए एक लव लेटर लिखा। निब्बी ने टूटी-फूटी हिंदी में लिखा, “जानू, मुझे तुम पर शक नहीं है। जानू, एक लड़की को तुमसे बात करते देख मेरा दिल दुखता है। मेरे दिल में बहुत ज्यादा दर्द होता है। हनी, किसी भी लड़की से बात मत करो, न ही मुस्कुराया करो। मेरे जानू , मैं तुम्हें गलत नहीं समझ रहा हूँ। जानू, मैं तुमसे प्यार करती हूँ। इसलिए कहती हूँ । कबूतर मेरी बात को मान लेना, अगर नहीं, तो यह आपकी मर्ज़ी है और मेरे जानू , उसके घर बिल्कुल न जाना, चाहे वह लड़की हो या कोई भी हो।”
दरअसल प्यार और मोहब्बत का नाम सुनते ही हर किसी के दिल में एक एक अजीब सी हलचल होने लगती है। यूँ तो अक्सर लव स्टोरीज बेहद खूबसूरत होती हैं। ऐसी ही दिल को लुभाने वाला यह लव-लेटर सामने आया है। आपको बता दें, यह लव लेटर इस वक़्त इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इश्क़ और मोहब्बत में अक्सर लोग काफी जज़्बाती जो जाते हैं। इस पर लोग काफ़ी मज़ाकिया रिएक्शन दे रहे हैं।