जयपुर: भारत में इस साल महिला आईपीएल का आगाज़ होने जा रहा है. सोमवार को खिलाड़ियों पर करोड़ों की बारिश हुई जहां ऑक्शन में स्मृति मंधाना 3 करोड़ 40 लाख के साथ सबसे महंगी प्लेयर बनीं। इस बात से ये तो साबित होता है कि हमारे देश में ना केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी क्रिकेट […]
जयपुर: भारत में इस साल महिला आईपीएल का आगाज़ होने जा रहा है. सोमवार को खिलाड़ियों पर करोड़ों की बारिश हुई जहां ऑक्शन में स्मृति मंधाना 3 करोड़ 40 लाख के साथ सबसे महंगी प्लेयर बनीं। इस बात से ये तो साबित होता है कि हमारे देश में ना केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी क्रिकेट के क्षेत्र में धूम मचा रही हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपके भी होश उड़ा देगा. दरअसल इस वायरल वीडियो में महज 14 साल की बकरी चराने वाली लड़की ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाते दिखाई दे रही है.
14 साल की मामूली सी दिखने वाली यह लड़की इस समय सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स को हैरान कर रही है. क्रिकेट के फैंस इस वीडियो को देख कर लड़की के मुरीद हो गए हैं. ना केवल क्रिकेट फैंस बल्कि खुद गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर भी इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देने पर मजबूर हो गए. वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है.
वीडियो की बात करें तो इसमें दिखाई दे रहा है कि एक लड़की आगे बढ़कर चौके-छक्कों की बारिश कर रही है। इस लड़की के स्टाइल को देखने के बाद लोगों ने इसे सूर्यकुमार यादव कहना शुरू कर दिया है. दरअसल इस वीडियो में वह टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्या जैसे शॉट्स खेलती दिखाई दे रही है. जानकारी के अनुसार वायरल हो रहा ये वीडियो राजस्थान के शेरपुरा कानासर गाँव का है.
लड़की राजस्थान के बाड़मेर से आती है। यह लड़की आठवीं कक्षा में पढ़ती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उसके घर की हालत काफी खराब है. लड़की के पास कई तरह की मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. घर की खराब हालत के कारण वह बकरियां चराने का काम करती है. लेकिन मुश्किल हालातो के बाद भी उसका क्रिकेट के प्रति जूनून देख कर सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान है. लड़की की पहचान मूमल के तौर पर हुई है जिसके पिता किसानी करते हैं.
Kal hi toh auction hua.. aur aaj match bhi shuru? Kya baat hai. Really enjoyed your batting. 🏏👧🏼#CricketTwitter #WPL @wplt20
(Via Whatsapp) pic.twitter.com/pxWcj1I6t6
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 14, 2023
गॉड ऑफ क्रिकेट कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.वीडियो के कैप्शन में वह लिखते हैं, ‘कल ही तो ऑक्शन हुआ.. और आज मैच भी शुरू हो गया? क्या बात है. आपकी बैटिंग एन्जॉय की. ‘
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद