Viral: दुबई के एक एनआरआई कारोबारी के होश तब उड़ गए, जब उसे इस बारे में पता चला कि उसके ही दामद ने उसे 100 करोड़ से ऊपर का चूना लगा दिया है. खबरों के मुताबिक, एनआरआई कारोबारी का नाम अब्दुल लहिर हसन है. अब्दुल लहिर हसन ने अपनी बेटी की शादी साल 2017 में […]
Viral: दुबई के एक एनआरआई कारोबारी के होश तब उड़ गए, जब उसे इस बारे में पता चला कि उसके ही दामद ने उसे 100 करोड़ से ऊपर का चूना लगा दिया है. खबरों के मुताबिक, एनआरआई कारोबारी का नाम अब्दुल लहिर हसन है. अब्दुल लहिर हसन ने अपनी बेटी की शादी साल 2017 में केरल में रहने वाले एक शख्स से रचाई थी. उस दौरान एनआरआई कारोबारी को इस बात का जरा भी एहसास नहीं था कि उसका ही दामाद उसके साथ ऐसी साज़िश को अंजाम देगा जो उसके होश उड़ा कर रख देगा।
कारोबारी अब्दुल लहिर हसन ने अपनी बेटी को शादी में 1000 तोला सोना दिया था. यही नहीं, कुछ वक्त बाद आरोपी दामाद ने कारोबारी की कुछ संपत्तियों पर मालिकाना हक भी कायम कर लिया था. आरोपी दामाद का नाम मोहम्मद हफीज है. मोहम्मद हफीज केरल के कासरागोड का रहने वाला है.
जब कारोबारी को इस बात पर शक हुआ कि उसका दामाद उसके साथ हकीकत में फरेब कर रहा है, तो उसने पुलिस में जाकर फआईआर दर्ज कराया. मामले में आरोपी दामाद फरार है और फिलहाल मोहम्मद हफीज गोवा में रह रहा है.
खबरों के मुताबिक कारोबारी हसन ने इस पूरे वाकये का खुलासा करते हुआ बताया कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने दामाद को गिरफ्तार नहीं किया है. न ही पुलिस ने दामाद को पूछताछ के लिए बुलाया है. कारोबारी हसन को इस बारे में इत्तिला तब हुई जब आरोपी दामाद ने ईडी को देने के लिए उससे 4 करोड़ रुपए मांगे।
बता दें, आरोपी दामाद ने अलग-अलग कामों के लिए अपने कारोबारी ससुर से करीबन 92 करोड़ रुपए ठग लिए थे. इन कामों में जमीन खरीदने, फूटवेयर का शोरूम खोलने जैसे काम शामिल है. इस बारे में पुलिस ने बताया कि इसमें सिर्फ दामाद ने सारा खेल नहीं किया है बल्कि किसी और ने भी उसका साथ दिया है. कारोबारी ने दोनों शख्स का नाम इस एफआईआर में दे दिया है. बहरहाल, इस बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया गया है कि हकीकत में उसकी बेटी भी इस अपराध में शुमार है.