15 लाख की बाइक से खाना डिलीवर करता है Zomato का ये लड़का, रास्ते में स्टंट करके उड़ाता है होश

नई दिल्ली। जॉन अब्राहम की फिल्म ‘धूम’ से मशहूर हुई सुजुकी की ‘हायाबुसा’ बाइक एक बार फिर चर्चा में है। यह एक स्पोर्ट्स बाइक है। यह बाइक इतनी महंगी है कि सिर्फ करोड़पति ही इसे चलाते होंगे। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक Zomato डिलीवरी बॉय को हायाबूसा बाइक पर स्टंट करते देखा जा सकता है।
उसे रोड पर चलते देख लोगों के होश उड़ गए। आपको बता दें कि भारत में हायाबुसा बाइक की कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा है।

देखें वीडियो

इंस्टाग्राम यूजर हरप्रीत सिंह @hsbofficial एक कंटेंट क्रिएटर और स्टंटमैन हैं जो कार और बाइक के साथ स्टंट के कई वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। हालहीं में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो हायाबुसा बाइक पर सवार होकर जोमैटो फूड डिलीवरी करने निकले हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HARPREET SINGH (@hsbofficial)

लोग यह देखकर हैरान हैं कि हरप्रीत हायाबुसा बाइक पर जोमैटो के लिए खाना पहुंचा रहे हैं।  वीडियो में वह लाल रंग की बाइक पर बैठे हैं। उन्होंने पीठ पर जोमैटो का बैग रखा है और खुद जोमैटो की टी-शर्ट पहनी हुई है। वह बीच-बीच में स्टंट भी करते नजर आ रहे हैं। उनके साथ एक और जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय नजर आ रहा है, जो स्प्लेंडर जैसी साधारण गाड़ी पर सवार है।

1 करोड़ से ज्यादा मिले व्यूज

ऐसा भी हो सकता है कि हरप्रीत सिर्फ जोमैटो का प्रचार करने के लिए ही इतनी महंगी गाड़ी पर जोमैटो की टी-शर्ट पहनकर सवार हो रहे हों। इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि डिलीवरी चार्ज ऑर्डर से ज्यादा महंगा होगा। एक ने कहा कि यह बाइक सुपर फास्ट डिलीवरी देगी।

ये भी पढ़ेः-कबाड़ा ट्रेन बनी मुनाफे का सौदा, सवारी करने के लिए देना होगा 44000 रु. किराया

55 साल की महिला को आधी रात में ऑटो चलाते देख दंग हुए दिल्ली के लोग, संघर्ष और दृढ़ता की कहानी

 

Tags

hindi newsinkhabarman food delivery on hayabusa bikesuzuki hayabusa food deliveryzomato food delivery hayabusa bike
विज्ञापन