#chattisgarhnews #viralvideo #bilaspur #convoy #cgnews #cgviral #cgpolice #cmsai छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रेप पीड़िता ने शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले के सामने बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया. घटना तब हुई जब मुख्यमंत्री रावत नाच महोत्सव में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे थे. यह घटना बिलासपुर के मंगला क्षेत्र की रहने वाली रेप पीड़िता का है जिसने मुख्यमंत्री की गाड़ी रोकते हुए पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और न्याय की गुहार लगाई. मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों पर जल्द कार्रवाई होगी. #chattisgarhnews #cmsai #bilaspur #convoy #cgnews #cgviral #cgpolice