Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने (Cash for Vote) के संगीन आरोप लगे हैं. उन्हें मुंबई के होटल में विपक्षी पार्टी बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया है. BVA के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर यहां बांटने के लिए आए थे. हालांकि, तावड़े इन आरोपों को झूठा बता रहे हैं. Maharashtra Election 2024: Before the Maharashtra elections, serious allegations have been made against senior Bharatiya Janata Party (BJP) leader and National General Secretary Vinod Tawde of distributing money (Cash for Vote). He has been surrounded by workers of opposition party Bahujan Vikas Aghadi in a hotel in Mumbai. #maharashtraelection #bjp #vinodtawde #viralvideo #hindinews