• होम
  • राज्य
  • मुझे जीजा के घर जाना है की रट लगा रही थी साली, घर आई पुलिस, शर्मिंदा हुआ परिवार

मुझे जीजा के घर जाना है की रट लगा रही थी साली, घर आई पुलिस, शर्मिंदा हुआ परिवार

बेवर में युवती छह महीने पहले अपनी बीमार बहन के ससुराल उसकी देखभाल करने के लिए आई थी, जहां उसे जीजा से प्यार हो गया. युवती अपने जीजा के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। मामला इतना बढ़ गया है कि पुलिस ने दोनों बहनों के बयान कोर्ट में दर्ज करा दिए हैं। आरोपी जीजा अपनी पत्नी के साथ साली को भी रखने की जिद पर अड़ा हुआ है। जीजा और साली की इस हरकत से दोनों के परिवार शर्मिंदा हैं।

The sister-in-law was insisting that she wanted to go to her brother-in-law's house
inkhbar News
  • November 16, 2024 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. मैनपुरी के बेवर में जीजा साली का प्यार इस कदर परवान चढ़ गया कि बात पुलिस स्टेशन तक पहुंच गई. मामला इतना बढ़ गया है कि पुलिस ने कोर्ट में दोनों के बयान दर्ज कराएं है, जिसके बाद आगे कि कार्रवाई की जाएगी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बेवर में युवती छह महीने पहले अपनी बीमार बहन के ससुराल उसकी देखभाल करने के लिए आई थी, जहां उसे जीजा से प्यार हो गया.

पुलिस ने बताया कि ससुराल में रहने के दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने, लेकिन लड़की की बहन को इसकी बात की भनक तक नहीं लगी। जब लड़की गर्भवती हुई तो परिवार के सामने सच्चाई सामने आई। जब लड़की की बहन को इस बारे में पता चला तो वह सदमे में चली गई। बड़ी बहन ने अपने ही घर से छोटी बहन को घर से निकाल दिया। इस घटना की शिकायत बहन ने पुलिस से की है।

 

साली-जीजा संग रहने की जिद पर अड़ी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती अपने जीजा के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। मामला इतना बढ़ गया है कि पुलिस ने दोनों बहनों के बयान कोर्ट में दर्ज करा दिए हैं। आरोपी जीजा अपनी पत्नी के साथ साली को भी रखने की जिद पर अड़ा हुआ है। जीजा और साली की इस हरकत से दोनों के परिवार शर्मिंदा हैं।

महिला की हत्या

इससे पहले उत्तर प्रदेश के हरदोई से भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक महिला की बहू का जीजा बार-बार घर आता था। ऐसे में जब महिला को शक हुआ तो उसने दोनों पर नजर रखनी शुरू कर दी, तब उसे उनके अफेयर के बारे में पता चला। ऐसे में जब उसने युवक के रोज-रोज आने का विरोध बहू से किया तो दोनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी। महिला की हत्या करने के बाद दोनों ने गांव में हंगामा मचाया कि उसकी मौत जानवर के हमले से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का असली कारण सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई के तहत दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

 

यह भी पढ़ें :-

कर्नाटक में नेता विपक्ष को HIV संक्रमित करने का बीजेपी MLA ने ही रची थी साजिश, पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार