Advertisement

कब्र पर फातिहा पढ़ रहा था युवक, अचानक आ गए शैतान, फिर जो हुआ उसे देखकर खड़े हो गए रोंगटे

नागफनी में झब्बू के नाले के पास स्थित सरकारी कब्रिस्तान में एक प्रॉपर्टी डीलर की उस समय चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जब वह अपने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ रहा था। हत्या के पीछे का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. हत्या का आरोप पिता-पुत्र और कांग्रेस पार्षद समेत छह लोगों पर लगा है. यूसुफ उर्फ भोलू का परिवार नागफनी दौलत बाग मेराज वाली गली में रहता है। उनके पिता रफीक अहमद प्रॉपर्टी डीलर थे। वह गलियों में मकान खरीदता-बेचता था।

Advertisement
कब्र पर फातिहा पढ़ रहा था युवक, अचानक आ गए शैतान, फिर जो हुआ उसे देखकर खड़े हो गए रोंगटे
  • November 16, 2024 8:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ: अपराधी बेखौफ हैं. नागफनी में झब्बू के नाले के पास स्थित सरकारी कब्रिस्तान में एक प्रॉपर्टी डीलर की उस समय चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जब वह अपने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ रहा था। हत्यारे कब्र से 30 मीटर की दूरी तक चाकुओं से हमला करते रहे.

 

अपराधी को पकड़ लिया

 

प्रॉपर्टी डीलर का गला आधा काटने के बाद वे कब्रिस्तान के पीछे के रास्ते से भाग गए। इस दौरान लोगों को भगाने के लिए फायर भी झोंका गया. वहीं दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज हत्या की वारदात से हड़कंप मच गया. जब स्थानीय लोग प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल ले गए तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी एक अपराधी को पकड़ लिया है. हत्या के पीछे का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. हत्या का आरोप पिता-पुत्र और कांग्रेस पार्षद समेत छह लोगों पर लगा है. यूसुफ उर्फ भोलू का परिवार नागफनी दौलत बाग मेराज वाली गली में रहता है। उनके पिता रफीक अहमद प्रॉपर्टी डीलर थे। वह गलियों में मकान खरीदता-बेचता था।

 

फातिहा पढ़ते थे

 

21 अक्टूबर 2014 को किडनी फेल होने के कारण पिता की मृत्यु हो गई। वह प्रतिदिन अपने पिता की कब्र पर कुरान पढ़कर फातिहा पढ़ते थे। शुक्रवार की दोपहर जुमे की नमाज अदा करने के बाद वह मेराजवाली गली के गेट से होकर सरकारी स्वामित्व वाले तकिया झब्बू नाला कब्रिस्तान में दाखिल हुआ था. वहीं अन्य लोग भी अपने प्रियजनों की कब्रों पर फातिहा पढ़ रहे थे.

 

अंडा कब्रिस्तान पहुंचे

 

आरोप है कि दोपहर करीब ढाई बजे शाहनवाज, दिलशाद, सरफराज, इकराम और उनके पिता शमशाद, वार्ड 50 के पार्षद शकील उर्फ अंडा कब्रिस्तान पहुंचे। इसमें शाहनवाज ने यूसुफ की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया और अचानक हुए हमले से वह घबरा गया और वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन सभी आरोपी उस पर हमला करते रहे. 30 मीटर की दूरी पर सभी ने उसे पकड़ लिया।

 

जान नहीं चली गई

 

इसमें से दिलशाद और सरफराज ने उसकी गर्दन काट दी। हत्यारों ने उसे तब तक नहीं छोड़ा जब तक उसकी जान नहीं चली गई. चीख-पुकार सुनकर लोग भागे तो पार्षद शकील अंडा ने हवाई फायरिंग कर दी। प्रत्यक्षदर्शी वसीम और नसीम के मुताबिक चारों युवकों के पिता कह रहे थे कि आज अपना काम तमाम कर लो. लोग यूसुफ को ई-रिक्शा में डालकर जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े हत्या की खबर से लोगों की भीड़ जमा हो गयी. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर, सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह, नागफनी इंस्पेक्टर सुनील कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल और क्राइम सीन की तस्वीरें लीं.

 

गिरफ्तार कर लिया गया

 

एक हत्यारोपी इकराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रॉपर्टी डीलर के भाई मोहसिन का शिकायती पत्र, कांग्रेस पार्षद पिता-पुत्रों समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है.  प्रॉपर्टी डीलर यूसुफ नाम के युवक की सरकारी कब्रिस्तान में हत्या कर दी गई है. एक हत्यारा पकड़ा गया है. शिकायत पत्र: कांग्रेस पार्षद, पिता-पुत्रों समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

 

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने PM Modi को जनता के सामने किया जलिल, क्या चुप बैठेगी भगवा या फिर होगा खेला?

Advertisement