व्हाट्सऐप DP के चक्कर में बड़ा कांड, जीएम को लगाया 2 करोड़ रुपए का चूना

लखनऊ: गोरखपुर में पान मसाला बनाने वाली शुद्ध प्लस कंपनी के साथ 2.7 करोड़ रुपये की बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने कंपनी के मालिक की डीपी का इस्तेमाल करते हुए वाट्सऐप पर फर्जी संदेश भेजकर जनरल मैनेजर (GM) रमेश कुमार के साथ ठगी की गई। जीएम ने ठग के बताए […]

Advertisement
व्हाट्सऐप DP के चक्कर में बड़ा कांड, जीएम को लगाया 2 करोड़ रुपए का चूना

Yashika Jandwani

  • November 15, 2024 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

लखनऊ: गोरखपुर में पान मसाला बनाने वाली शुद्ध प्लस कंपनी के साथ 2.7 करोड़ रुपये की बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने कंपनी के मालिक की डीपी का इस्तेमाल करते हुए वाट्सऐप पर फर्जी संदेश भेजकर जनरल मैनेजर (GM) रमेश कुमार के साथ ठगी की गई। जीएम ने ठग के बताए गए खातों में करोड़ों रुपये ट्रांसफर कर दिए। वहीं मामला सामने आने के बाद कंपनी ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

मालिक का नया नंबर

जानकारी के मुताबिक, जीएम रमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्हें अनजान नंबर से एक वाट्सऐप मैसेज आया, जिसमें कंपनी के मालिक अमर तुलस्यान की डीपी लगी हुई थी। इसके बाद मैसेज को देख कर लगा कि शायद नया प्राइवेट नंबर है और किसी जरूरी काम के लिए दो खातों में पैसे भेजने होंगे। आगे जीएम ने बताया कि उसे एक खाते में 90 लाख और दूसरे में 1.80 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का कहा गया। वहीं जीएम ने तुरंत पैसे ट्रांसफर कर दिए।

हालांकि जब बाद में मालिक से बात हुई, तो इस ठगी का सच सामने आया। मालिक ने साफ किया कि उन्होंने कोई नया नंबर नहीं लिया और ना ही पैसे ट्रांसफर करने का कोई मैसेज भेजा था। इसके बाद घबराए जीएम साइबर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

सिर्फ 45 लाख बचे

एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। वहीं जिन खातों में पैसा ट्रांसफर हुआ था, उनमें से एक खाते में 45 लाख रुपये होल्ड कराए जा सके। हालांकि बाकी रकम ठगों ने निकाल ली। पुलिस ने फर्जी नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया है, लेकिन वह फिलहाल बंद आ रहा है। इसके साथ ही बता दें, ठगी की जानकारी मिलने के बाद जीएम कुछ समय तक घबराते रहे और बैंक से संपर्क करने की कोशिश की। अगर वह 15 मिनट पहले साइबर थाने पहुंच जाते, तो 1 करोड़ रुपये और बचाए जा सकते थे। फिलहाल पुलिस ठगों के नेटवर्क तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें: शादी से पहले किसी के साथ सो गई ये हीरोइन, 17 साल बड़े एक्टर से की शादी, उसने भी दे दिया धोखा

Advertisement