Advertisement
  • होम
  • उप निकाय चुनाव 2023
  • Ballia में गरजे सीएम योगी- ‘2017 से पहले माफिया सीना तानकर चलते थे लेकिन अब इसका उल्टा…’

Ballia में गरजे सीएम योगी- ‘2017 से पहले माफिया सीना तानकर चलते थे लेकिन अब इसका उल्टा…’

लखनऊ। सीएम योगी ने यूपी के बलिया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने माफिया के बारे में बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि 2017 से पहले राज्य में माफिया सीना तानकर चलते थे, लेकिन अब ठीक इसका उल्टा हो रहा है। गले में तख्ती डालकर जान की भीख मांग रहे […]

Advertisement
Ballia में गरजे सीएम योगी- ‘2017 से पहले माफिया सीना तानकर चलते थे लेकिन अब इसका उल्टा…’
  • May 3, 2023 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। सीएम योगी ने यूपी के बलिया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने माफिया के बारे में बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि 2017 से पहले राज्य में माफिया सीना तानकर चलते थे, लेकिन अब ठीक इसका उल्टा हो रहा है।

गले में तख्ती डालकर जान की भीख मांग रहे माफिया

बता दें कि यूपी में होने वाले निकाय चुनाव को मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार रोड शो और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आज बलिया जिले में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया है। इसमें सीएम योगी ने कहा है कि, ‘साल 2017 से पहले जब राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं थी तो अपराधी सीना तानकर चलते थे, वहीं समाज का गरीब व्यक्ति और व्यापारी अपनी जान बचाकर सिर झुकाकर चलते थे। लेकिन राज्य में बीजेपी की सत्ता आने के बाद ठीक इसका उल्टा हो रहा है, राज्य में व्यापारी और सामान्य नागरिक सीना तानकर चल रहे हैं, जबकि माफिया गले में तख्ती डालकर जान की भीख मांगते नजर आ रहे हैं।’

माफिया से माननीय बने मुख्तार पर भी साधा निशाना

सीएम योगी आदित्यनाथ इस समय यूपी निकाय चुनाव के मद्देनजर लगातार रैली कर रहे हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने माफिया मुख्तार अहमद पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो एक समय कानून व्यवस्था को व्हील चेयर पर लाते थे, आज वो खुद व्हील चेयर पर आ रहे हैं। सीएम योगी का इशारा माफिया मुख्तार अहमद की तरफ था। दरअसल अदालत में पेशी के दौरान मुख्तार अहमद एक बार व्हील चेयर पर नजर आया था।

यूपी में दो चरण में होगें निकाय चुनाव के लिए मतदान

बता दें यूपी निकाय चुनाव में 2 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 4 मई यानी कल वहीं दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। वहीं इसके लिए मतगणना की प्रक्रिया 13 मई को की जाएगी।

Advertisement