लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को निकाय चुनाव का प्रचार करने राजधानी लखनऊ पहुंचे. जहां सोमवार को उन्होंने लखनऊ मेट्रो से सपा मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा के लिए प्रचार किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने जनता को धोखा दिया है जहां सरकार ट्रांसपोर्ट व्यवस्था ठीक नहीं कर रही है लेकिन सफाई के नाम पर टैक्स ले रही है. कोई भी सफाई नहीं हुई है जगह-जगह गंदगी का अंबार है. मैं यहां जनता से अपील करने आया हूं कि इस साल समाजवादी पार्टी से मेयर चुनें.
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने लखनऊ को कचरा बना दिया है. इस सरकार में केवल लूट और भ्रष्टाचार है. नालियों की सफाई नहीं हुई है क्योंकि जनता के लिए भाजपा ने कोई काम नहीं किया है. इन्होने पूरे उत्तर प्रदेश को ही कूड़ा बना दिया है. इस दौरान अखिलेश यादव ने अपनी यात्रा की शुरुआत श्रृंगार नगर मेट्रो से की और भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर उन्होंने अपनी यात्रा खत्म की. इसके बाद सपा मुखिया ने प्रेस वार्ता की. बता दें, एक दिन पहले अखिलेश यादव गोरखपुर में काजल निषाद के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.
लखनऊ नगर निगाय की मेयर सीट पर लंबे समय से बीजेपी रही है लेकिन समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर बीजेपी को कड़ी टक्कर दी है. इस साल भी सपा ने अपनी एक सवर्ण उम्मीदवार वंदना मिश्रा को इस सीट पर मैदान में उतारा है इतना ही नहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी लखनऊ में अपने पार्टी की मेयर प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचें. बता दें, अखिलेश यादव ने बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन 1 दिसंबर 2016 को किया था. इस प्रकार इस बार उनका उद्देश्य शहरी मध्यवर्ग के बीच खुद को विकास पुरुष के रूप में दिखाना है. यह वर्ग परंपरागत तौर पर तो भाजपा का ही वोटर रहा है. लॉ एंड आर्डर के कारन इस वर्ग का समर्थन सपा के हक़ में कम ही देखने को मिला है.
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली
PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…