UP Nikay chunav Result 2023, लखनऊ। यूपी में नगर निकाय चुनाव की मतगणना जारी है। जहां भाजपा मेयर समेत नगर पालिका और नगर पंचायत में बढ़त बनाते हुए दिखाई दे रही है। वहीं इसी बीच मुजफ्फरनगर में बीजेपी और सपा के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई की घटना सामने आई है।
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में डीएवी इंटर कॉलेज में मतगणना के दौरान बीजेपी और सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हालात ऐसे हो गए कि दोनों गुटों के बीच हाथापाई तक हो गई। पुलिस की मौजूदगी में ही ये विवाद हो गया। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें, स्वार सीट पर 24 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अब तक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 68513 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 59689 मत मिले हैं। अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 8824 वोट से आगे चल रहे हैं। आजम खां के हाथ से स्वार सीट निकल गई है। यहां अपना दल के शफीक अहमद अंसारी ने जीत दर्ज की है।
मेरठ में कुछ समय के लिए ओवैसी की पार्टी AIMIM ने मुकाबला रोचक बना दिया दिया था। बता दें, फिलहाल बीजेपी मेरठ में आगे निकल गई है। लेकिन AIMIM ने उसे कड़ी टक्कर दी है। बीजेपी के प्रत्याशी को अभी तक 12 हजार 126 वोट मिले हैं, जबकि AIMIM के उम्मीदवार 5901 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रही है। इसके अलावा सपा और बसपा यहां पर काफी ज्यादा पिछड़ गई है।
अयोध्या नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी का खाता खुल गया है। बता दें, रामनगरी के महात्मा गांधी वार्ड से आप प्रत्याशी अबरूल निशा ने पार्षद पद पर जीत हासिल की है। वहीं, नगर निगम के गुरु नानकपुर वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी मीरा गुप्ता ने 480 वोट से पार्षद पद पर जीत हासिल की है।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…