September 8, 2024
  • होम
  • UP Nikay Chunav 2023: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने गाजियाबाद में किया मतदान, बोले- नगर निकाय में भी BJP सरकार जरूरी

UP Nikay Chunav 2023: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने गाजियाबाद में किया मतदान, बोले- नगर निकाय में भी BJP सरकार जरूरी

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : May 11, 2023, 10:35 am IST

गाजियाबाद/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। राज्य के 38 जिलों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने गाजियाबाद के एक पोलिंग बूथ में मतदान किया है। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर और नगर निकाय में भी बीजेपी की डबल इंजन की सरकार होनी जरूरी है, जिससे प्रदेश के साथ ही शहर का भी विकास हो सके।

राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह ने किया मतदान

भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने अपने परिवार के साथ एटा जिले के जीजीआईसी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया है। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि एटा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित है। इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सब सांप्रदायिक पार्टियां हैं।

शाहजहांपुर में पहली बार मेयर के लिए चुनाव

बता दें कि शाहजहांपुर में पहली बार मेयर का चुनाव हो रहा है। योगी सरकार के तीन अहम मंत्रियों के गढ़ शाहजहांपुर को इस बार नगर निगम का दर्जा दिया है। यहां मेयर पद के लिए बीजेपी ने अर्चना वर्मा को, वहीं सपा ने माला राठौर को अपना उम्मीदवार बनाया है। अर्चना को पहले सपा ने प्रत्याशी बनाया था लेकिन उन्होंने बाद में सबको चौंकाते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया। जिसके बाद सपा ने माला राठौर को अपना उम्मीदवार बनाया।

मेरठ में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ने डाला वोट

मेरठ नगर निगम सीट से समाजवादी पार्टी की मेयर उम्मीदवार सीमा प्रधान ने मतदान किया है। सीमा के साथ उनके पति और सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने भी मतदान किया। पति-पत्नी दोनों एक साथ मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे थे। बता दें कि मेरठ मेयर और नगर निगम के 90 वार्डो में ईवीएम के जरिए वोटिंग हो रही है। मेरठ नगर निगम में करीब 12 लाख 50 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

सभी राजनीतिक पार्टयों ने झोंकी पूरी ताकत

गौरतलब है कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों के पहले चरण के लिए बीते चार मई को मतदान हुआ था। आज यानी 11 मई को मतदान समाप्त होने के बाद आगामी 13 मई को परिणामों की घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि निकाय चुनाव के लिए प्रचार में राज्य के सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री- केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ ही सत्तारूढ़ बीजेपी के कई नेताओं ने ताबड़तोड़ प्रचार किया। उधर, मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंकी। सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कई जिलों में चुनावी रैलियां और रोड शो किया।

UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी ने वोटर्स से की अपील, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन