लखनऊ। यूपी में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 38 जिलों में वोटिंग हो रही है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई और ये शाम 6 बजे तक चलेगी। इस बीच राज्य के 1.92 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सुबह से ही मतदान केंद्रों […]
लखनऊ। यूपी में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 38 जिलों में वोटिंग हो रही है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई और ये शाम 6 बजे तक चलेगी। इस बीच राज्य के 1.92 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर वोटर्स की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। हालांकि कई जगहों पर EVM खराब होने से मतदान रुकने की भी खबर सामने आई है।
कासगंज जिले से फर्जी आधार कार्ड के जरिए वोटिंग का मामला सामने आया है। यहां नवाब तरौरा बूथ पर पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड लेकर वोट डालने आईं महिलाओं को मतदान करने से रोका है। बताया जा रहा है कि कासगंज के कई और बूथों से फर्जी वोटिंग की शिकायत सामने आई है।
मेरठ नगर निगम सीट से समाजवादी पार्टी की मेयर उम्मीदवार सीमा प्रधान ने मतदान किया है। सीमा के साथ उनके पति और सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने भी मतदान किया। पति-पत्नी दोनों एक साथ मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे थे। बता दें कि मेरठ मेयर और नगर निगम के 90 वार्डो में ईवीएम के जरिए वोटिंग हो रही है। मेरठ नगर निगम में करीब 12 लाख 50 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों के पहले चरण के लिए बीते चार मई को मतदान हुआ था। आज यानी 11 मई को मतदान समाप्त होने के बाद आगामी 13 मई को परिणामों की घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि निकाय चुनाव के लिए प्रचार में राज्य के सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री- केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ ही सत्तारूढ़ बीजेपी के कई नेताओं ने ताबड़तोड़ प्रचार किया। उधर, मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंकी। सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कई जिलों में चुनावी रैलियां और रोड शो किया।
UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी ने वोटर्स से की अपील, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान