गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में स्कूली बच्चों को अगले दो दिनों के लिए स्कूल नहीं जाना पड़ेगा उन्हें ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जाएगा. इस दौरान सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी. दरअसल आने वाले चुनावों के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बसों का अधिग्रहण किया जाएगा। गाज़ियाबाद के स्कूलों में आगामी 9 और 10 मई को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी. बता दें, 11 तारीख को गाजियाबाद में निकाय चुनाव को लेकर मतदान करवाया जाएगा. इसी कड़ी में 2 दिन स्कूलों में जिला विद्यालय निरीक्षक ने ऑनलाइन पढ़ाई कराए जाने का आदेश जारी किया है.
दरअसल उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर गाज़ियाबाद जिले में नगर निगम समेत 8 निकाय में 11 मई को मतदान करवाया जाएगा. 09 मई को मतदान के लिए 1500 से ज्यादा बसों को पोलिंग सेंटर पर खड़ा किया जाएगा जिसमें 900 स्कूली वाहन भी शामिल किए गए हैं. बसों की कमी के कारण स्कूलों को बंद रख कर स्कूली बसों का इस्तेमाल निकाय चुनाव के लिए किया जा रहा है. वहीं छात्रों की पढाई पर इससे कोई असर ना हो इसका ध्यान रखते हुए गाजियाबाद शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि इस दौरान स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी. बता दें, 11 मई को सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा इसलिए सभी स्कूलों में केवल दो दिन के लिए ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी
जिला विद्यालय निरक्षक ने जो नोटिस जारी किया है उसमें लिखा है कि ’09 अप्रैल 2023 के अनुक्रम में जनपद गाजियाबाद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 दूसरे चरण में 11 मई 2023 को मतदान होना निर्धारित है. उक्त निर्वाचन को स्वतंत्र निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने व यातायात प्रबंधन के मद्देनजर जनपद गाजियाबाद के सभी स्कूलों में 09 और 10 मई को ऑनलाइन क्लासेस संचालित किए जाने हेतु अनुरोध किया है.’
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बिना किसी सेफ्टी के हाईवे पर…
दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग ने बुधवार-25 दिसंबर की सुबह अखबारों में…
सर्च इंजन को लेकर एप्पल और गूगल के बीच एक अहम कॉन्ट्रैक्ट है। इसके तहत…
आकाश आनंद ने राहुल और प्रियंका गांधी पर तीखा हमला बोला है. आकाश आनंद ने…
लखनऊ : आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है। इस मौके पर…
बताया जा रहा है कि 8 में से 4 गाड़ियों दिल्ली में रखी जाएंगी। सीएम…