यूपी निकाय चुनाव 2023: मैनपुरी में ड्यूटी पर तैनात चुनाव अधिकारी SDM वीरेंद्र कुमार मित्तल की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव 2023 के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है। प्रदेश के 37 जिलों में मतदाता निकाय चुनाव के लिए वोट डाल रहे हैं। इस बीच मैनपुरी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां ड्यूटी पर तैनात चुनाव अधिकारी एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल की मौत हो गई है। जानकारी के […]

Advertisement
यूपी निकाय चुनाव 2023: मैनपुरी में ड्यूटी पर तैनात चुनाव अधिकारी SDM वीरेंद्र कुमार मित्तल की मौत

Vaibhav Mishra

  • May 4, 2023 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव 2023 के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है। प्रदेश के 37 जिलों में मतदाता निकाय चुनाव के लिए वोट डाल रहे हैं। इस बीच मैनपुरी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां ड्यूटी पर तैनात चुनाव अधिकारी एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से चुनाव अधिकारी की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल मैनपुरी के ज्योति खुढिया के चुनाव अधिकारी थे। उन्हें अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात किया गया था।

सीएम योगी ने किया मतदान

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जिले गोरखपुर में मतदान किया है। वोट डालने के बाद सीएम योगी ने कहा कि मौसम काफी अच्छा है, मतदाताओं से मेरी अपील है कि वोट जरूर डालें। ये चुनाव काफी अहम है। मुख्यमंत्री योगी ने मतदान करने के बाद आगे कहा कि सकारात्मक सोच की डबल इंजन वाली सरकार का सहयोग करने वाले नगर निकाय के चुनाव में सभी मतदाता मतदान जरूर करें। याद रखिए, मतदान करना आपका अधिकार और कर्तव्य दोनों है।

37 जिलों में हो रही है वोटिंग

निकाय चुनाव के पहले चरण में मुरादाबाद, आगरा, झांसी, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, देवीपाटन, सहारनपुर और झांसी मंडल के 37 जिलों में वोटिंग हो रही है। इन जिलों के 2.40 करोड़ मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें कि दूसरे चरण के लिए 11 मई को 38 जिलों में मतदान होगा। इसके बाद 13 मई को मतों की गणना की जाएगी। निकाय चुनाव में 4.32 करोड़ मतदाता राज्य के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों की 14,684 सीटों के लिए वोट डालेंगे।

प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था सख्त

यूपी में निकाय चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने मंगलवार को बताया कि पहले चरण के लिए 19,880 निरीक्षक-उपनिरीक्षक, 1,01,477 मुख्य आरक्षी-आरक्षी, 47,985 होमगार्ड के साथ ही पीएसी की 86 कंपनियां, सीएपीएफ की 35 कंपनियां और 7,500 प्रशिक्षण ले रहे उप निरीक्षक तैनात किए गए हैं।

UP निकाय चुनाव: 37 जिलों में पहले चरण का मतदान शुरू, वोटिंग के लिए लगी लंबी कतारें

Advertisement