प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद का घर प्रयागराज के जिस वार्ड में आता है, वहां से समाजवादी पार्टी की महिला प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। सपा प्रत्याशी नूर जहां ने 2057 वोटों से जीत हासिल की हैं। वार्ड नंबर 44 से सपा की जीत प्रयागराज के वार्ड नंबर 44 से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नूर […]
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद का घर प्रयागराज के जिस वार्ड में आता है, वहां से समाजवादी पार्टी की महिला प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। सपा प्रत्याशी नूर जहां ने 2057 वोटों से जीत हासिल की हैं।
प्रयागराज के वार्ड नंबर 44 से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नूर जहां ने अपने प्रतिद्वंदी को 2057 वोटों से हरा दिया है. बता दें कि हाल में डबल माफिया हत्याकांड में मारे गए माफिया से माननीय बने अतीक अहमद का घर इसी वार्ड में आता है।
मेयर चुनाव में भाजपा काफी आगे चल रही है। बता दें, शाहजहांपुर सीट से भाजपा की अर्चना वर्मा, बरेली से उमेश गौतम, फिरोजबाद से कामिनी राठौर, अयोध्या से गिरीशपति त्रिपाठी, गाजियाबाद से सुनीता दयाल, गोरखपुर से डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल, प्रयागराज से गणेश केशरवानी, मथुरा से विनोद कुमार अग्रवाल, मेरठ से हरिकांत अहलूवालिया और सहारनपुर सीट से भाजपा के डॉ अजय कुमार सिंह आगे चल रहे है। वहीं आगरा से Y की लता वाल्मीकि मेयर चुनाव में आगे चल रही है।
वहीं नगर पालिका चुनाव की बात की जाए तो सभी 199 सीटो के रुझान सामने आए है। इनमें भाजपा को 86 सपा को 39 सीटों, बहुजन समाज पार्टी को 22, कांग्रेस के 5 उम्मीदवार और अन्य के 47 उम्मीदवार आगे चल रहे है।