लखनऊ। यूपी में निकाय चुनाव होने में बहुत ही कम समय बचा है। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कई राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार में पूर जोर लगा रही हैं। राजनीतिक विशेषज्ञ इसको अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का क्वार्टर सेमीफाइनल मान रहे हैं। अब इसी बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ […]
लखनऊ। यूपी में निकाय चुनाव होने में बहुत ही कम समय बचा है। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कई राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार में पूर जोर लगा रही हैं। राजनीतिक विशेषज्ञ इसको अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का क्वार्टर सेमीफाइनल मान रहे हैं। अब इसी बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1 मई यानी आज प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने सभी विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य की पिछली सरकारे युवाओं के हाथों में तमंचे पकड़ती थी, जबकि भाजपा राज्य के युवाओं को टैबलेट दे रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि, ‘ राज्य की पूर्ववर्ती सरकारें जैसे- सपा, बसपा और कांग्रेस ने युवाओं के हाथों में तमंचे पकड़ाए थे, लेकिन हमने युवाओं के हाथ में टैबलेट देने का काम किया है। हम टैलेंट और तकनीक को जोड़कर युवाओं को स्मार्ट बनाएंगे। ‘
गौरतलब है कि राज्य में दो चरणों में निकाय चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 4 मई को जबकि दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को है। वहीं मतगणना की प्रकिया 13 मई को की जाएगी। बता दें कि कई राजनीतिक विश्लेषक इस निकाय चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुत ही महत्वपूर्ण मान रहे हैं।