UP: राजीव गांधी की सरकार में थे सबसे ज्यादा सांसद फिर भी हो गई हत्या- आजम खान

रामपुर: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर अब प्रदेश की सियासत तेज हो गई है जहां पार्टियों ने जमीनी स्तर पर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान प्रचार करने रामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी की सरकार पर जमकर […]

Advertisement
UP: राजीव गांधी की सरकार में थे सबसे ज्यादा सांसद फिर भी हो गई हत्या- आजम खान

Riya Kumari

  • May 1, 2023 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रामपुर: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर अब प्रदेश की सियासत तेज हो गई है जहां पार्टियों ने जमीनी स्तर पर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान प्रचार करने रामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी की सरकार पर जमकर निशाना साधा.

इंदिरा सरकार पर साधा निशाना

रामपुर में प्रचार के दौरान आजम खान ने कहा जब कांग्रेस नेता राजीव गांधी की हत्या हुई थी तब उनकी सरकार में सबसे ज़्यादा सांसद थे. लेकिन उनके शरीर का एक भी टुकड़ा नहीं मिला. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि संजय गांधी जैसे लोग आसमान से उड़े और टुकड़ों में पाए जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आजम खान ने इस दौरान कहा कि मेरा 40-42 साल का राजनीतिक अनुभव रहा है जहां सरकार बदलते ही पुलिस वाले भी बदल जाएंगे. जिन पुलिसकर्मियों ने तुम्हारे घर के दरवाजे तोड़े होंगे और तुम्हें ठोकर मारी होगी वही सरकार बदलने के बाद तुम्हें सलाम करेंगे.

फातिमा जबी के लिए किया प्रचार

बता दें, इस दौरान आजम खान समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार फातिमा जबी के लिए प्रचार कर रहे थे.रामपुर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी ने फातिमा को चुनावी मैदान में उतारा है. नगर पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बयान दिया है.

आजम खान पर दर्ज़ हुए कई मामले

बता दें, 2017 में जब राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो आजम खान के खिलाफ कई मुक़दमे दर्ज़ किए गए. इसके बाद वह कई सालों तक जेल में भी रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपा नेता आजम खान पर योगी सरकार में करीब 90 आपराधिक मामले दर्ज़ किए गए थे. इससे पहले मौजूदा भाजपा सरकार पर भी उनका गुस्सा फूटता रहा है. फिलहाल वह उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार में जुटे हैं.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली

PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल

Advertisement