UP by Election Result 2023, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वार और छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। बता दें, अभी तक दोनों सीटों पर पहले राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। ऐसे में जानिए अभी कौन इन दोनों सीटों से आगे चल रहा है।
स्वार में जहा अपना दल (S) के शफीक अहमद अंसारी को अब तक 21 हजार 481 मत प्राप्त हुए है, वहीं सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 21 हजार 78 वोट मिले हैं। वहीं छानबे उपचुनाव में दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल 1880 वोटों से आगे चल रही है। बता दें कीर्ति कोल को जहां 5427 वोट मिले हैं जबकि अपना दल की रिंकी कोल को 3547 वोट प्राप्त हुए हैं।
सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर का पहला रुझान सामने आ गया है। रुझानों में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव आगे चल रही है। बता दें, गोरखपुर में मेयर पद के लिए बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर है। यहां से भाजपा की उम्मीदवार डॉ मंगलेश श्रीवास्तव हैं तो वही सपा से काजल निषाद उम्मीदवार है। जबकि कांग्रेस की तरफ से नवीन सिन्हा और बीएसपी से नवल किशोर नथानी भी मैदान में हैं।
वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहले रुझानों की बात करें। तो यहां पर बीजेपी के प्रत्याशी अशोक तिवारी आगे चल रह हैं। बता दें, यहां मेयर पद के लिए समाजवादी पार्टी से ओरी सिंह, कांग्रेस से अनिल श्रीवास्तव और बीएसपी से सुभाष चंद माझी मैदान में है। वहीं बात सपा की करें तो फिलहाल मेयर पद के लिए सपा का अभी तक खाता भी नहीं खुला है। इसके अलावा नगर पंचायत में सपा 24 और नगर पालिका में 33 सीटों पर सपा आगे चल रही है।
इस रुझानों के क्रम के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि परिणाम बीजेपी के पक्ष में होंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि – यूपी नगर निकाय और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को उम्मीद के मुताबिक जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…