नई दिल्ली। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मुरादाबाद में विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमलावर हुए हैं। उन्होंने निकाय चुनाव के मद्देनजर एक बड़े जनसभा को संबोधित किया। बीजेपी पार्टी के पक्ष में मांगा वोट आज सीएम योगी ने कहा है कि “रंगदारी न फिरौती, अब यूपी नहीं है किसी की बपौती।” उन्होंने बीजेपी के 6 […]
नई दिल्ली। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मुरादाबाद में विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमलावर हुए हैं। उन्होंने निकाय चुनाव के मद्देनजर एक बड़े जनसभा को संबोधित किया।
आज सीएम योगी ने कहा है कि “रंगदारी न फिरौती, अब यूपी नहीं है किसी की बपौती।” उन्होंने बीजेपी के 6 सालों के विकास के बारे में बताया। उन्होंने मुरादाबाज में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट मांगा है।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1 मई यानी आज प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने सभी विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य की पिछली सरकारे युवाओं के हाथों में तमंचे पकड़ती थी, जबकि भाजपा राज्य के युवाओं को टैबलेट दे रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि, ‘ राज्य की पूर्ववर्ती सरकारें जैसे- सपा, बसपा और कांग्रेस ने युवाओं के हाथों में तमंचे पकड़ाए थे, लेकिन हमने युवाओं के हाथ में टैबलेट देने का काम किया है। हम टैलेंट और तकनीक को जोड़कर युवाओं को स्मार्ट बनाएंगे। ‘
गौरतलब है कि राज्य में दो चरणों में निकाय चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 4 मई को जबकि दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को है। वहीं मतगणना की प्रकिया 13 मई को होगी। बता दें कि कई राजनीतिक विश्लेषक इस निकाय चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुत ही महत्वपूर्ण मान रहे हैं।