Up Nikay Chunav Result, लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव के दोनों चरणों की वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई । दो चरणों में हुए निकाय चुनाव में 4 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। बता दें कि मतगणना स्थल पर मोबाइल प्रतिबंधित है। इसके अलावा 200 मीटर के दायरे में किसी को जाने की इजाजत नहीं दी गई है। वहीं अयोध्या निकाय चुनाव में बीजेपी ने जीत का झंडा लहरा दिया है। मेयर सीट पर बीजपी प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी विजयी हुए हैं। उन्होंने सपा उम्मीदवार आशीष पांडे दीपू को 35,625 मतों से हराया।
अयोध्या से बीजेपी ने मौजूदा मेयर ऋषिकेश उपध्याय का टिकट काटकर गिरीशपति त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं सपा की तरफ से आशीष पांडेय मैदान में है। बीजेपी और सपा की तरफ से यहां ब्राह्मण कार्ड खेला गया है जबकि बसपा ने राम मूर्ति यादव और कांग्रेस ने प्रमिला राजपूत प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है। दूसरे चरण में संपन्न हुए निकाय चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत 52.60 रहा था।
मेयर चुनाव में भाजपा काफी आगे चल रही है। बता दें, शाहजहांपुर सीट से भाजपा की अर्चना वर्मा, बरेली से उमेश गौतम, फिरोजबाद से कामिनी राठौर, अयोध्या से गिरीशपति त्रिपाठी, गाजियाबाद से सुनीता दयाल, गोरखपुर से डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल, प्रयागराज से गणेश केशरवानी, मथुरा से विनोद कुमार अग्रवाल, मेरठ से हरिकांत अहलूवालिया और सहारनपुर सीट से भाजपा के डॉ अजय कुमार सिंह आगे चल रहे है। आगरा से बीजेपी की हेमलता दिवाकर 50 हजार वोटों से आगे है।
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने बताया कि उसने किसी मगरमच्छ को नहीं मारा या…
प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बयान बेतुका है।…
महिलाओं ने किसी कारणवश अब तक मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है,…