Inkhabar logo
Google News
UP Nikay Chunav: BJP ने 18 पदाधिकारियों को 6 साल के लिए किया निष्कासित

UP Nikay Chunav: BJP ने 18 पदाधिकारियों को 6 साल के लिए किया निष्कासित

कौशांबी: भाजपा ने कौशांबी में 18 पदाधिकारियों को अगले 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इन सभी पदाधिकारियों पर चुनाव के लिए पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया गया है.

18 लोगों की सूची जारी

बता दें, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी में 18 पदाधिकारियों को निष्कासित किया है. इन सभी को अगले 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते ये कार्रवाई की गई है जहां पार्टी को खबर लगी थी कि राज्य में कुछ लोग बीजेपी सिंबल ना मिलने पर बागी होकर निकाय चुनाव लड़ने जा रहे थे. जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने इन सभी 18 लोगों की सूची जारी करते हुए इस बात की पुष्टि की है.

चला भाजपा का डंडा

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव से पहले भाजपा अपने अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई कर रही है. जहां उन्नाव में भाजपा ने अपने 6 बागी पदाधिकारी को निष्कासित कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें, कि रविवार को ही भाजपा ने कौशांबी से 18 पदाधिकारी को 6 महीने के लिए निष्काषित किया था अब खबर सामने आ रही है कि इसी तरह की कार्रवाई उन्नाव में भी देखने को मिली है.

जिला स्तर से लेकर क्षेत्रीय स्तर तक

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव बेहद करीब है. जिसे लेकर प्रदेश भर में सभी पार्टियों के बीच सियासी पारा हाई देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में भाजपा अपने बागी पदाधिकारीयों को चुन-चुन कर कार्रवाई कर रही है जहां उन्नाव और कौशांबी से कई पदाधिकारी निष्कासित किए गए हैं. बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव को लेकर ये सभी अधिकारी पार्टी के खिलाफ प्रचार कर रहे थे. इनमें पार्टी के विरोध में अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाने वाले भाजपा पदाधिकारी भी शामिल हैं. जिला स्तर से लेकर मंडल और क्षेत्रीय स्तर के पदाधिकारी भी इस कार्रवाई की जद में आ गए हैं.

Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी

Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात

Tags

36 नेताओं पर कार्रवाईaction on 36 leadersBJP actionBJP expelled 18 office bearers for 6 yearshindi newsNews in Hindiup civic electionsUP Latest NewsUP Municipal CorporationVaranasi BJPVaranasi Newsभाजपा की कार्रवाईयूपी नगर निकाययूपी निकाय चुनावयूपी लेटेस्ट न्यूजवाराणसी की खबरवाराणसी भाजपा
विज्ञापन