UP by Election Result 2023, लखनऊ। यूपी में नगर निकाय चुनाव के साथ-साथ दो सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव की मतगणना भी जारी है। स्वार सीट से सपा ने अनुराधा चौहान और अपना दल ने शफीक अहमद अंसारी को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं छानबे सीट पर अपना दल से रिंकी कोल और सपा ने कीर्ति […]
UP by Election Result 2023, लखनऊ। यूपी में नगर निकाय चुनाव के साथ-साथ दो सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव की मतगणना भी जारी है। स्वार सीट से सपा ने अनुराधा चौहान और अपना दल ने शफीक अहमद अंसारी को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं छानबे सीट पर अपना दल से रिंकी कोल और सपा ने कीर्ति कोल को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में स्वार सीट से इस पार्टी ने जीत हासिल की है।
बता दें, स्वार सीट पर 24 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अब तक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 68513 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 59689 मत मिले हैं। अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 8824 वोट से आगे चल रहे हैं। आजम खां के हाथ से स्वार सीट निकल गई है। यहां अपना दल के शफीक अहमद अंसारी ने जीत दर्ज की है।
मेरठ में कुछ समय के लिए ओवैसी की पार्टी AIMIM ने मुकाबला रोचक बना दिया दिया था। बता दें, फिलहाल बीजेपी मेरठ में आगे निकल गई है। लेकिन AIMIM ने उसे कड़ी टक्कर दी है। बीजेपी के प्रत्याशी को अभी तक 12 हजार 126 वोट मिले हैं, जबकि AIMIM के उम्मीदवार 5901 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रही है। इसके अलावा सपा और बसपा यहां पर काफी ज्यादा पिछड़ गई है।
अयोध्या नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी का खाता खुल गया है। बता दें, रामनगरी के महात्मा गांधी वार्ड से आप प्रत्याशी अबरूल निशा ने पार्षद पद पर जीत हासिल की है। वहीं, नगर निगम के गुरु नानकपुर वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी मीरा गुप्ता ने 480 वोट से पार्षद पद पर जीत हासिल की है।