लखनऊ। यूपी में नगर-निकाय का चुनाव हो रहा है, इसमें पहले चरण का चुनाव हो चुका है और अभी दूसरे और आखिरी चरण का चुनाव होने वाला है. ये चुनाव 11 मई को होगा, दोनों चरणों के लिए मतगणना की प्रक्रिया 13 मई को की जाएगी.
बता दें कि यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का कल आखिरी दिन है. निकाय चुनाव के मद्देनजर यूपी के पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव कानपुर और कानपुर देहात में रोड शो करेंगे. रोड शो के दौरान अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव भी होंगी. इस रोड शो का समय दोपहर 2.15 है.
गौरतलब है कि यूपी निकाय चुनाव दो चरणों हो रहा है. यहां पर पहले चरण में 4 मई के दिन 37 जिलों में निकाय चुनाव करा लिया गया है, वहीं दूसरे चरण में 38 जिलों के लिए 11 मई के दिन मतगणना की प्रकिया की जाएगी. दोनों चरणों के नतीजे 13 मई को सामने आएंगे.
आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने अलीगढ़ में रोड शो किया. दोनों नेताओं ने यहां से समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह खान के समर्थन में वोट मांगे. जब ये दोनों रोड शो कर रहे थे, इस दौरान दिवगंत नेता मुलायम सिंह यादव अमर रहे और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…