नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर चर्चे में हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर ऐसी बात कह दी है कि विदेश मंत्रालय को सामने आकर दो टूक कहना पड़ा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ में यह ताकीद भी की है कि राहुल गांधी अमेरिका के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों को ध्यान में रखकर बोलें.
दरअसल कांग्रेस नेता ने अमरावती की एक सभा में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के भूलने की आदत की तुलना की थी. दोनों को भुलक्कड़ बता दिया था. इतना ही नहीं पीएम मोदी की आलोचना करते हुए उन्होंने बाइडेन का माखौल उड़ाया था कि कैसे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को व्लादिमीर पुतिन बता दिया था. वही काम आजकल मोदी जी कर रहे हैं. दो हफ्ते बाद विदेश मंत्रालय को इसका जवाब देने के लिए सामने आना पड़ा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने राहुल गांधी के चुनावी भाषण का जवाब देते हुए कहा कि आप अच्छी तरह जानते हैं कि भारत का अमेरिका के साथ एक खास पार्टनरशिप है. यह रिश्ता दोनों देशों की समझदारी, एकजुटता, आपसी सम्मान और प्रतिबद्धता से वर्षो की मेहनत से बना है. जो भी कहा गया उसे हम दुर्भाग्यपूर्ण मानते हैं और यह भारत-अमेरिका के मैत्रीपूर्ण संबंधों के अनुरुप नहीं है.
बात दो हफ्ते पुरानी है, राहुल गांधी अमरावती में 16 नवंबर को चुनावी रैली करने गये थे. वहां उन्होंने कहा था कि मेरी बहन मुझे बता रही थी कि उसने पीएम मोदी के भाषण को सुना. मोदी जी आजकल वही बोल रहे हैं जो हम कहते आये हैं. मुझे नहीं पता शायद उनकी यादाश्त कमजोर हो गई है. फिर वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का हवाला देते हैं कि वह अक्सर भूल जाते हैं और उन्हें याद दिलाना पड़ता है.
फिर राहुल गांधी ने वो वाकया सुनाया जब बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को व्लादिमीर पुतिन बता दिया था. फिर पीछे से उन्हें बताया गया कि ये पुतिन नहीं जेलेंस्की है. विदेश मंत्रालय द्वारा दो हफ्ते बाद बोलना यह इंगित करता है कि अमेरिका ने राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताई होगी.
Read Also-
महाराष्ट्र हारी कांग्रेस में होगा महा ऑपरेशन! ऊपर से लेकर नीचे तक हर शख्स पर लिया जाएगा एक्शन
हरप्रीत की असरदार पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 176…
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो-दो इविक्शन होने वाले हैं. मिड…
मध्य प्रदेश के जबलपुर से आस्था को ठेस पहुंचाने वाला एक मामला सामने आया है।…
अल्लू अर्जुन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का इंतजार खत्म होने को…
मुंबई: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन से पहले बड़ी सियासी हलचल देखने को मिली…
शाहरुख खान के साथ फिल्म जोश में नज़र आ चुके एक्टर शरद कपूर पर गंभीर…