Advertisement
  • होम
  • Topic
  • ओसामा बिन लादेन के कितने बच्चे हैं, उनमें से कितने आतंकवादी बने?

ओसामा बिन लादेन के कितने बच्चे हैं, उनमें से कितने आतंकवादी बने?

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का खात्मा हो गया है. अमेरिका ने 2 मई 2011 को एक ऑपरेशन चलाकर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था. ओसामा काफी समय तक पाकिस्तान के एबटाबाद में छिपा रहा था. ऐसे में सवाल उठता है कि ओसामा बिन लादेन के कितने बच्चे थे […]

Advertisement
How many children does Osama Bin Laden have, how many of them became terrorists
  • November 5, 2024 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का खात्मा हो गया है. अमेरिका ने 2 मई 2011 को एक ऑपरेशन चलाकर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था. ओसामा काफी समय तक पाकिस्तान के एबटाबाद में छिपा रहा था. ऐसे में सवाल उठता है कि ओसामा बिन लादेन के कितने बच्चे थे और उसकी मौत के बाद उसकी पत्नियों और बच्चों का क्या हुआ? क्या वे सभी आतंकवादी बन गये? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब.

 

पिता के 55 बच्चे थे

 

ओसामा बिन लादेन का जिक्र अमेरिकी पत्रकार पीटर बर्गेन की किताब ‘द राइज एंड फॉल ऑफ ओसामा बिन लादेन’ में देखा जा सकता है. ओसामा बिन लादेन के पिता के 55 बच्चे थे. उनमें से एक था ओसामा. 16 साल की उम्र तक ओसामा पूरी तरह से धार्मिक हो गया था. फिर जब वो 17 साल के हुए तो उन्होंने अपनी चचेरी बहन से शादी कर ली. हालांकि, बाद में ओसामा ने चार और शादियां कीं। उनकी सभी शादियों से कुल 24 बच्चे थे। 2011 में जब उनकी हत्या हुई, तब उनकी पत्नियों की उम्र 28 से 62 साल के बीच थी और उनके बच्चों की उम्र 3 से 35 साल के बीच थी।

 

घर छोड़कर चला गया

 

एबटाबाद आने से पहले ओसामा बिन लादेन सूडान में अपने बच्चों को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहा था. हालाँकि, इस दौरान उनके नियम बहुत सख्त थे और उनके बच्चे इससे परेशान थे। इस कारण उनका बड़ा बेटा घर छोड़कर चला गया और फिर कभी नहीं लौटा। उधर, ओसामा के तीन बेटों की अमेरिका ने हत्या कर दी थी.

 

हिरासत में रखा गया

 

उनकी एक बेटी की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा उनकी मौत के एक साल बाद उनकी तीन पत्नियों को पाकिस्तान में कैद कर लिया गया, जबकि एक पत्नी और सात बच्चों को ईरान में हिरासत में रखा गया. इसके बाद ओसामा के बाकी बच्चों और पत्नियों के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया.

 

ये भी पढ़ें: छूने पर चेहरा लगता है खुरदुरा, ये उपाय देंगे मुलायम त्वचा

Advertisement