September 29, 2024
  • होम
  • top news
  • Russia Ukraine War: ब्रिटिश संसद में बोले जेलेंस्की, रूस को मिले आतंकी देश की पहचान
Russia Ukraine War: ब्रिटिश संसद में बोले जेलेंस्की, रूस को मिले आतंकी देश की पहचान

Russia Ukraine War: ब्रिटिश संसद में बोले जेलेंस्की, रूस को मिले आतंकी देश की पहचान

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : March 9, 2022, 11:17 am IST

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) को आज 14वां दिन हैं। अब तक इस युद्ध में 400 से ज़्यादा आम नागरिक मारे जा चुके हैं, जिसमें 40 बच्चे शामिल हैं। इस बीच मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्रिटिश संसद को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने संसद में कहा कि रूस को आतंकी देश के रूप में पहचान दी जाए, साथ ही रूस पर प्रतिबंधों को बढ़ाया जाए।

युक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वीडियो लिंक के जरिये हाउस ऑफ कॉमन्स को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल व मशहूर कवि व लेखक शेक्सपीयर को भी याद किया। दरअसल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने 1940 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान प्रभावी भाषण दिया था, जिसके बाद एक नया इतिहास बन गया था। उन्होंने संसद में कहा कि यूक्रेन अपनी आखिरी सांस तक लड़ेगा और हर हिस्से का मरने दम तक बचाव करेगा। यूक्रेनी राष्ट्रपति के संबोधन को सुनकर पूरे ब्रिटिश संसद ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया और उनके देशभक्ति को सलाम किया।

ग्लोरी टू यूक्रेन ग्लोरी टू यूके

जेलेंस्की ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आग्रह किया कि वे यूक्रेन की मदद करें और रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए। उन्होंने कहा कि यूक्रेन का आसमां सुरक्षित हो, ग्लोरी टू यूक्रेन ग्लोरी टू यूके।’ अपने संबोधन में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल को याद किया और कहा कि यूक्रेन अपनी आखिरी सांस तक हवा,जल और थल से रूस के हर हमले का जवाब देगा। उन्होंने मशहूर कवि शेक्सपीयर का भी नाम लिया और कहा कि यूक्रेन की जीत होगी।

बता दें यह पहली बार था जब किसी विदेशी नेता ने कॉमन्स के सभी सांसदों को एक साथ संबोधित किया था। इसपर हाउस के स्पीकर सर लिंडसे होएले ने कहा कि हर सांसद यूक्रेन के राष्ट्रपति को सीधे तौर पर सुनना चाहता हैं और यह हाउस के लिए एक खास पल है। उन्होंने इस पूरे संबोधन को व्यवस्थित करने के लिए सभी स्टाफ वर्कर को धन्यवाद कहा। इस संबोधन के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पोलैंड, हंगरी, स्लोवाकिया ओर चेक के नेताओ ने यूक्रेन-रूस संकट पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें:

Shane Warne Death: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन

Russia Ukraine War Tenth Day Update: यूक्रेन के मारियुपोल व वोल्नोवाखा सिटी में संघर्षविराम, लोगों को बाहर निक्रलने का मौका

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन