रूसी सेना के कब्जे में जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट, यूक्रेन ने जाहिर की चिंता
नई दिल्ली, रूसी सेना का यूक्रेन पर हमला (Ukraine Invasion) लगातार जारी है. पिछले 8 दिनों से रूसी सेनाएं यूक्रेन के बड़े शहरों और रिहाएशी इलाकों पर हमला करके उनपर अपना कब्जा कर रही है. इसी बीच यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट जपोरिजिया पर कब्जा कर लिया है. इससे पहले इस न्यूक्लियर पावर प्लांट पर शुक्रवार सुबह रूस की सेनाओ ने मिसाइल से हमला किया था. जिसके बाद प्लांट के न्यूक्लियर रियक्टरों में आग लग गई थी. आग लगने के घटना के बाद यूरोप के सभी देश खतरे को लेकर फिक्रमंद हो गए थे. हालांकि अब आग को पूरी बुझा लिया गया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेंलेस्की ने न्यूक्लियर प्लांट पर रूस के हमले के बारे में दुनिया को आगाह करते हे कहा कि रूस लगातार न्यूक्लियर प्लांट पर हमला कर रहा है और वो ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश है. जेंलेस्की ने यूरोपीय देशों से रूस पर कार्रवाई करने की गुहार लगाते हुए कहा कि यूक्रेन में 15 न्यूक्लियर रियक्टर प्लांट है और अगर उनमें विस्फोट हो गया तो पूरी दुनिया में तबाही मच जाएगी।
बता दे कि रूस की सेना यूक्रेन के महत्वपूर्ण और अहम स्थानों पर हमला करके अपना कब्जा कर रही है. जेपोरिजी प्लांट पर कब्जे से पहले उसने चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट पर अपना कब्जा कर लिया था. चेर्नोबिल वहीं न्यूक्लियर पॉवर प्लांट है जहां पर 1986 में एक बड़ा हादसा हो चुका है. जिससे निकली रेडिएशन की चपेट में 50 लाख से अधिक लोग आ गए थे. गौरतलब है कि चेर्नोबिल न्यूक्लियर पॉवर प्लांट से कई गुना ज्यादा बड़ा जेपोरिजी न्यूक्लियर पॉवर प्लांट है और अगर इस प्लांट पर की विस्फोट होता है तो पूरे यूरोप में भारी तबाही मच सकती है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…