Advertisement

Ukraine Invasion: रूसी सेना के कब्जे में जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट, यूक्रेन ने जाहिर की चिंता

Ukraine Invasion: नई दिल्ली, रूसी सेना का यूक्रेन पर हमला (Ukraine Invasion) लगातार जारी है. पिछले 8 दिनों से रूसी सेनाएं यूक्रेन के बड़े शहरों और रिहाएशी इलाकों पर हमला करके उनपर अपना कब्जा कर रही है. इसी बीच यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट जपोरिजिया पर कब्जा कर लिया है. इससे पहले इस न्यूक्लियर […]

Advertisement
Ukraine Invasion:  रूसी सेना के कब्जे में जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट, यूक्रेन ने जाहिर की चिंता
  • March 5, 2022 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ukraine Invasion:

नई दिल्ली, रूसी सेना का यूक्रेन पर हमला (Ukraine Invasion) लगातार जारी है. पिछले 8 दिनों से रूसी सेनाएं यूक्रेन के बड़े शहरों और रिहाएशी इलाकों पर हमला करके उनपर अपना कब्जा कर रही है. इसी बीच यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट जपोरिजिया पर कब्जा कर लिया है. इससे पहले इस न्यूक्लियर पावर प्लांट पर शुक्रवार सुबह रूस की सेनाओ ने मिसाइल से हमला किया था. जिसके बाद प्लांट के न्यूक्लियर रियक्टरों में आग लग गई थी. आग लगने के घटना के बाद यूरोप के सभी देश खतरे को लेकर फिक्रमंद हो गए थे. हालांकि अब आग को पूरी बुझा लिया गया है।

न्यूक्लियर प्लांट में आग लगाने वाला रूस दुनिया का पहला देश- राष्ट्रपति जेंलेस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेंलेस्की ने न्यूक्लियर प्लांट पर रूस के हमले के बारे में दुनिया को आगाह करते हे कहा कि रूस लगातार न्यूक्लियर प्लांट पर हमला कर रहा है और वो ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश है. जेंलेस्की ने यूरोपीय देशों से रूस पर कार्रवाई करने की गुहार लगाते हुए कहा कि यूक्रेन में 15 न्यूक्लियर रियक्टर प्लांट है और अगर उनमें विस्फोट हो गया तो पूरी दुनिया में तबाही मच जाएगी।

इससे पहले चेर्नोबिल प्लांट पर रूस ने किया था कब्जा

बता दे कि रूस की सेना यूक्रेन के महत्वपूर्ण और अहम स्थानों पर हमला करके अपना कब्जा कर रही है. जेपोरिजी प्लांट पर कब्जे से पहले उसने चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट पर अपना कब्जा कर लिया था. चेर्नोबिल वहीं न्यूक्लियर पॉवर प्लांट है जहां पर 1986 में एक बड़ा हादसा हो चुका है. जिससे निकली  रेडिएशन की चपेट में 50 लाख से अधिक लोग आ गए थे. गौरतलब है कि चेर्नोबिल न्यूक्लियर पॉवर प्लांट से कई गुना ज्यादा बड़ा जेपोरिजी न्यूक्लियर पॉवर प्लांट है और अगर इस प्लांट पर की विस्फोट होता है तो पूरे यूरोप में भारी तबाही मच सकती है।

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Advertisement