Yogi Govt 2.0 Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट का पहला ऐलान- अगले तीन महीने तक 15 करोड़ लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन

Yogi Govt 2.0 Cabinet Meeting: लखनऊ, उत्तर प्रदेश की सत्ता में दोबारा स्थापति होने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार की आज पहली कैबिनेट बैठक (Yogi Govt 2.0 Cabinet Meeting) हुई. जिसमें कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत मिलने वाले मुफ्त राशन को अगले तीन महीनें तक बढ़ा दिया. योगी कैबिनेट […]

Advertisement
Yogi Govt 2.0 Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट का पहला ऐलान- अगले तीन महीने तक 15 करोड़ लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन

Vaibhav Mishra

  • March 26, 2022 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Yogi Govt 2.0 Cabinet Meeting:

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की सत्ता में दोबारा स्थापति होने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार की आज पहली कैबिनेट बैठक (Yogi Govt 2.0 Cabinet Meeting) हुई. जिसमें कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत मिलने वाले मुफ्त राशन को अगले तीन महीनें तक बढ़ा दिया. योगी कैबिनेट के इस फैसले के बाद अब यूपी की 15 करोड़ जनता को अगले तीन महीनें तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा।

मई तक जारी रहेगी योजना

योगी सरकार 2.0 के इस पहले फैसले के बाद मार्च तक की समय सीमा के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री अन्न योजना अब मई 2022 तक जारी रहेगी. इस योजना के तहत 15 करोड़ लोगों को खाद्यान्न की चीजों के साथ चीनी, नमक, दाल भी मिलता रहेगा. बताया जा रहा है कि इस योजना ने भाजपा को विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दिलाने में काफी मदद की थी. इसी वजह से योगी सरकार ने इसे और आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री योगी ने दी जानकारी

आज सुबह अपनी पहली कैबिनेट बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर मीडिया को बैटक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमने नई निर्वाचित हुई सरकार के पहले निर्णय के तौर पर प्रधानमंत्री अन्न योजना को तीन महीने और बढ़ाने का फैसला किया है. बता दे कि प्रेस कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी के साथ दोनो उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान देश की गरीब जनता की खाने की जरूरत को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री अन्न योजना की शुरूआत की थी. इस योजना का फायदा देश की 80 करोड़ जनता को मिल रहा था. इसके तहत दाल, नमक, चीनी आदि खाद्य सामान को मुफ्त दिया जा रहा था. ये योजना मार्च 2022 तक ही थी. जिसे मुख्यमंत्री योगी ने यूपी में तीन महीने और बढ़ाने का फैसला किया है. कैबिनेट बैठक के बाद हुई प्रेस कान्फ्रेंस में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या ने बताया कि इस योजना को आगे बढ़ाने पर लगभग 3,270 करोड़ रूपये का खर्च आएगा।

 

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement